Thu. Mar 28th, 2024
    अर्जुन कपूर ने साइन की निखिल आडवाणी की फिल्म, जानिए डिटेल्स

    आखिरकार अर्जुन कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड‘ कल रिलीज़ हो ही गयी जिसे दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की कहानी और अर्जुन के अभिनय की समीक्षक भी सराहना कर रहे हैं। उन्होंने पहली बार थ्रिलर की दुनिया में कदम रखा है जिसमे उन्होंने एक ऐसे खुफिया अधिकारी का किरदार निभाया जो बिना किसी हथियार के, केवल हिम्मत के बल पर देश के ओसामा को पकड़ता है।

    अगर आपने ट्रेलर देखा है तो आपको दिखेगा कि उसकी शुरुआत ही ऐसे भयावह आतंकवादी हमले से होती है जिससे पूरा देश हिल गया था। ये हमला 2010 में पुणे की जर्मन बेकरी में हुआ था जिसमे बचे एक पुरुष ने अर्जुन को फिल्म के लिए धन्यवाद दिया है।

    indias most wanted 2

    indias most wanted srk 1

    उस आदमी ने ट्विट्टर का सहारा लेकर ट्वीट किया-“मैं उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए उन नायकों को ईमानदारी से सलाम करता हूँ जो मेरे सबसे बुरे सपने के लिए जिम्मेदार है। मुझे पता है कि बम विस्फोट से बच पाना कितना मुश्किल है। मैं 13 फरवरी, 2010 को कभी नहीं भूलूंगा।” उन्होंने आगे अर्जुन, निर्देशक राज कुमार गुप्ता और निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज को ये कहानी बताने के लिए धन्यवाद दिया।”

    जैसी अर्जुन ने ये ट्वीट पढ़ा, उन्होंने जवाब देते हुए लिखा-“हम आपके आघात को दूर नहीं कर सकते, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकर थोड़ा बेहतर महसूस होगा कि भारतीय खुफिया अधिकारियों ने उसके साथ न्याय करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ किया है।”

    जबकि भारत में फिल्म धमाका मचा रही है, UAE सेंसर बोर्ड ने फिल्म को दुबई में रिलीज़ करने से मना कर दिया है क्योंकि उसमे एक डायलाग है जिसमे दुबई को आतंकवादियों का अड्डा कहा गया है।

    फिल्म खूंखार आतंकवादी यासीन भटकल पर आधारित है जो 24 मई को रिलीज़ हुई थी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *