Sun. Dec 8th, 2024

    ओसाका, 29 जून (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शनिवार को हिंदी में ट्वीट करके अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘कितना अच्छा है मोदी।’

    दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने इस जापानी शहर में चल रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की।

    ट्वीट के साथ, मॉरिसन ने मोदी के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की जिसमें दोनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

    मोदी ने इसके बाद मॉरिसन के पोस्ट को रीट्वीट किया और कहा, “दोस्त, मैं अपने द्विपक्षीय संबंधों की ऊर्जा को लेकर अभिभूत हूं।”

    मॉरिसन से पहले मोदी ने शनिवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फिर मुलाकात की। उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति (जेयर बोल्सोनारो) और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति (जोको विडोडो) से भी मुलाकात की।

    शुक्रवार से शुरू हुए दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का समापन अपराह्न बाद होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *