Tue. Sep 10th, 2024
    आयुष्मान खुराना और पत्नी ताहिरा कश्यप

    अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाले आयुष्मान ख़ुराना का अपनी पत्नी को लेकर प्यार जगज़ाहिर है। आयुष्मान ने अपनी पत्नी के साथ एक पिक्चर शेयर की है जिसमें उनका फ़ोटो कैप्शन बहुत भावुक कर देने वाला है।

    https://www.instagram.com/p/BpR-m0OBiM6/?taken-by=ayushmannk

    इस ख़ूबसूरत तस्वीर में आयुष्मान ख़ुराना अपनी पत्नी ताहिरा के साथ नज़र आ रहें हैं और उन्होंने कैप्शन लिखा है ” i will be fine” she said”.

    हम आपको बता दें कि ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी और हाल ही में वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आयी हैं। अपने बीमारी का खुलासा करते हुए ताहिरा ने एक पोस्ट भी शेयर किया था।

    https://www.instagram.com/p/BoBcZZ3BZuq/?taken-by=tahirakashyap

    ताहिरा कश्यप और आयुष्मान एक दूसरे के साथ 12 सालों से हैं। और इनकी शादी को 8 साल हो चुके हैं। इनके दो बच्चें ‘विराजवीर’ और ‘वरुष्का’ हैं। पेशे से लेखिका और प्रोफ़ेसर ताहिरा बिग 92.5 ऍफ़ एम की प्रोग्रामिंग हेड भी रह चुकी हैं।

    यह कपल कई इवेंट्स में साथ नज़र आता है और सोशल मीडिया पर भी अपने प्यार का इज़हार करने से पीछे नहीं हटता।

    https://www.instagram.com/p/BkpPBdEg18h/?taken-by=tahirakashyap

    यह दोनों बॉलीवूड के ऐसे कपल माने जाते हैं जो लम्बे समय से साथ हैं। और इन्हे देख कर ऐसा लगता है मानो इनका प्यार समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है।

    गौरतलब है आयुष्मान की फिल्म ‘बधाई हो’ इस समय थिएटर में है और फिल्म नें बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *