Sat. Jan 4th, 2025
    आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्लस्रोत: इन्स्टाग्राम

    बॉलीवुड के नए सुपरस्टार और फैन्स के दिलों पर राज़ करने वाले आयुष्मान खुराना लगातार एक के बाद एक हिट फ़िल्में दे रहे हैं। उनकी फ़िल्म ‘बधाई हो’ और ‘अन्धाधुन’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं और अब आयुष्मान खुराना अपनी अगली फ़िल्म के साथ वापस आ रहे हैं।

    बालाजी मोशन पिक्चर (Balaji motion picture) द्वारा रिलीज़ किये गए एक विडियो में आयुष्मान खुराना अपनी टीम से फ़िल्म के आईडिया और विषयवस्तु के बारे में सलाह लेते नज़र आ रहे हैं जिनमें से एक आईडिया उनको पसंद आ जाता है।

    स्क्रिप्ट की प्रति अपने हाथ में लेते हुए आयुष्मान कैमरा में देखकर कहते हैं कि, “यह है मेरी अगली फ़िल्म।” इस विडियो को आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि, “सभी संभव किरदारों में यह किरदार कभी भी मेरे दिमाग में नहीं आया था। पर अब मैं यह कर रहा हूँ। ड्रीम गर्ल के तौर पर मैं ‘ड्रीमगर्ल’ में।

    इस फ़िल्म में आयुष्मान के साथ ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की अदाकारा नुशरत बारुचा भी मुख्यभूमिका में हैं। बालाजी मोशन पिक्चर और एकता कपूर के साथ यह आयुष्मान की पहली फ़िल्म है।

    यह भी पढ़ें: ईशान खट्टर ने शेयर की जाह्नवी की प्यारी तस्वीर, मल्लिका दुआ ने डाल दिया दुविधा में

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *