Mon. Dec 2nd, 2024
    aamir-khan-lal-singh-chaddha

    मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)| आमिर खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की घोषणा की थी। निमार्ताओं ने अब फिल्म रिलीज होने की तारीख की घोषणा की है। यह फिल्म साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है।

    फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। इसका निर्देशन ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से चर्चित हुए अद्वैत चंदन करेंगे और इसे वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सहयोग से निर्मित किया जाएगा।

    चंदन ने कहा, “बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान अपनी बहुमुखी प्रतिभा और विभिन्न पात्रों के माध्यम से बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता अपने अब तक के फिल्मी सफर में रोमांटिक हीरो, स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे, पुलिस अधिकारी, पहलवान बेटियों के पिता तक की भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में वह एक अनदेखे अवतार में नजर आएंगे।”

    आमिर ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के कुछ हिस्सों में पगड़ी पहने नजर आएंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *