Sun. Dec 15th, 2024
    आईसीआईसीआई बैंक लोन

    देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से अब आप 15 लाख का निजी लोन ले पाएंगे। यह सुविधा कुछ ही चुने हुए लोगों को दी जायेगी। इस योजना में बैंक पहले ग्राहक की जानकारी को सुनिश्चित करेगा, एवं उसके बाद आपको लोन देगा।

    बैंक ने बयां जारी करते हुए कहा है कि कोई भी ग्राहक बैंक के एटीएम से 15 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है। इसपर बैंक आपकी जानकारी परखेगा और इसके बाद पैसे आपके खाते में आ जायेंगे। इस योजना में जिन ग्राहकों ने पहले कभी लोन नहीं लिया है, उन्हें भी लोन दिया जाएगा।

    बैंक के कार्यकारी निदेशक ने कहा है कि इस योजना से सामान्य ग्राहकों को निजी लोन लेने में आसानी होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।