भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को अपने सुनहरे क्रिकेट करियर में एक और मुकाम हासिल कर लिया है। मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कप्तानी करने के बाद विराट कोहली तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए है जिन्होने आईपीएल में टीम के लिए 100 मैचो में कप्तानी की है।
विराट कोहली, जिन्होने अबतक 167 आईपीएल मैच खेले है, वह केवल एकमात्र ऐसे कप्तान है जिन्होने आईपीएल में अबतक एक ही टीम के लिए कप्तानी की है। उनको आरसीबी की फ्रेंचाईजी ने साल 2011 में टीम का कप्तान नियुक्त किया था।
Today our skipper – @imVkohli becomes the third captain in IPL history to play as captain in 100 matches. Congratulations Virat, keep playing bold! #PlayBold pic.twitter.com/Ar5FASqB24
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 2, 2019
इससे पहले जो कप्तान इस मुकाम को हासिल कर पाए है उसमे गौतम गंभीर और एमएस धोनी का नाम शामिल है।
धोनी ने अबतक 162 आईपीएल मैचो में टीमो की कप्तानी की है। जिसमें से उन्होने 148 मैचो में सीएसके और बाकि बचे मैचो में राइसिंग पुणे के लिए कप्तानी की है।
गौतम गंभीर ने 128 मैचो में कप्तानी की है, जिसमें से उन्होने 108 मैचो में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए कप्तानी की है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी 20 मैचो में कप्तानी की है।