Mon. Sep 16th, 2024
    arjun kapoor

    मुम्बई, 18 जून (आईएएनएस)| अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा है कि मोटापे के साथ उनकी अब तक की जंग काफी कठिन रही है। अर्जुन ने मंगलवार को दो फोटोग्राफ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए। वह जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं।

    फोटो के कैप्शन में अर्जुन ने लिखा, “मेरे लिए बचपन से ही मोटापे से जूझना कठिन रहा है। हर किसी का अपना संघर्ष है लेकिन मैं अपने संघर्ष के कारण से लगातार जूझ रहा हूं। जिंदगी का एक उसूल है। गिरो और फिर उठो। मेहनत का फल मिलता है। आज नहीं तो कल या फिर हफ्तों में जरूर मिलता है।”

    arjun-kapoor

    33 साल के एक्टर ने कहा कि वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पानीपत’ की तैयारी में व्यस्त हैं और इसके लिए वह जनवरी में ही ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *