Sun. Dec 22nd, 2024
    दार्जलिंग से दाखिल होते हुए अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

    भारत में दार्जलिंग से बिना पासपोर्ट के दाखिल हो रहे अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। वह इंडो-नेपाल बॉर्डर से होते हुए पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में दाखिल हो रहा था, जहां सशस्त्र बल ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

    अमेरिकी नागरिक के साथ मौज़ूद एक भारतीय नागरिक को भी पश्चिम बंगाल के पानीटंकी इलाके से शुक्रवार को सुरक्षा दस्ते ने गिरफ्तार किया था।

    अमेरिका के साऊथ डकोटा के निवासी 25 समसान राना और स्थानीय व्यक्ति किरण लामा को एसएसबी बॉर्डर इंटरेक्शन टीम ने गिरफ्तार किया था। लामा दार्जलिंग के सुकना का निवासी है।

    अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी नागरिक बिना वीजा के भारत में प्रवेश कर रहा था। उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिक और भारतीय नागरिक के पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *