Fri. Sep 13th, 2024
    बधाई हो

    अमूल के विज्ञापन किसको नहीं पसंद हैं। अमूल लगातार समसामयिक विषयों पर अपने डूडल बनाता है और इनमें बॉलीवुड की फिल्में और कलाकार भी शामिल होते हैं। जिन भी कलाकारों को अमूल के डूडल में जगह मिलती है, बड़े ही गर्व के साथ यह बात सबके साथ शेयर करते हैं।

    इस बार अमूल ने अपना डूडल बनाया है फ़िल्म बधाई हो के लिए और फ़िल्म के एक्टर्स ने बड़े ही गर्व के साथ यह डूडल शेयर किया है।

    https://www.instagram.com/p/Bpi7LE8n3-X/?taken-by=gajrajrao

    अपने पोस्ट में गजराज राव ने लिखा है कि “अमूल के विज्ञापन में जगह मिलना मेरे लिए अवार्ड जीतने की तरह है। धन्यवाद!”

    इससे पहले अमूल ‘क्वीन’ ‘बाहुबली’ ‘पिंक’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों पर डूडल बना चुका है।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *