भाजपा को हराने के लिए बन रहे महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कानपुर में कहा-“अगर महागठबंधन सत्ता में आ गया, तो हर विपक्षी नेता हफ्ते के हर दिन के लिए प्रधानमंत्री बनेगा और रविवार को पूरा देश अवकाश पर चला जाएगा।”
“अगर महागठबंधन बनता है तो, बहनजी सोमवार को पीएम बनेंगी, अखिलेश जी मंगलवार को, ममता दीदी बुधवार को, शरद पवार जी गुरुवार को, देवे गौड़ा जी शुक्रवार को, स्टालिन शनिवार को और पूरा देश रविवार को अवकाश पर चला जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा-“चुनाव में जाने से पहले गठबंधन के सभी नेता एनआरसी के मुद्दे पर अपना रुख जनता के सामने स्पष्ट करे, कि आप घुसपैठियों को रहने देना चाहते हो या नहीं।”
इससे पहले विपक्षियों पर निशाना साधते हुए, शाह ने कहा था कि विपक्षियों के महागठबंधन का कोई देशव्यापी प्रभाव नहीं है और भाजपा ने सभी को हरा दिया था जब वे 2014 में सत्ता में आई थी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा जैसे लोग ‘मजबूत सरकार’ चाहते हैं और विपक्षियों को ‘मजबूर सरकार’ चाहिए।