Mon. Jan 6th, 2025
    अनुष्का शर्मा फिर बनी मीम्स का शिकार, ट्विटर यूजर ने पूछा-'कमर में दर्द है क्या?'

    बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा केवल अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं। उनके आउटफिट्स को डिज़ाइनर से लेकर आम जनता तक, सब पसंद करते हैं। क्योंकि वह ना केवल देखने में अच्छे लगते हैं बल्कि पहनने में भी काफी आरामदायक होते हैं।

    मगर इसके अलावा भी अभिनेत्री एक और चीज़ के लिए मशहूर होती जा रही हैं। और वो हैं मीम्स। जब पिछले साल उनकी फिल्म ‘सुई धागा’ रिलीज़ हुई थी तो उनके लुक और खासतौर पर एक दृश्य का बहुत मजाक बनाया गया था। और इस बार अभिनेत्री के एक फैशन फोटोशूट का मजाक बनाया जा रहा है। हाल ही में हुए एक अवार्ड शो में, अभिनेत्री एक काले रंग के आउटफिट में नज़र आई थी।

    https://www.instagram.com/p/BvmYJH-n_Iz/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BvmYExwHkYx/?utm_source=ig_web_copy_link

    बिना किसी शक के, अभिनेत्री देखने में बेहद हॉट लग रही थी। जहाँ उनका लुक बेमिसाल था, वही उनका फोटोशूट मजाक का पात्र बन गया। अभिनेत्री ने एक तस्वीर साझा की जिसमे उन्होंने कमर पर हाथ रखा हुआ है। बस फिर क्या था, शुरू हो गया मीम्स का सिलसिला।

    कई इन्टरनेट यूजर ने ये कहकर अनुष्का का मजाक बनाया कि क्या उनकी कमर में दर्द है। कुछ ने लिखा-“जब तुम्हारी कमर में दर्द हो मगर पोस देना आपका पसंदीदा विषय है”। तो कुछ ने सीधा सीधा पूछ लिया-“कमर में दर्द है क्या?” वही कुछ लोगों ने उनकी तुलना दर्द निवारक दवाई के विज्ञापन से कर दी। देखिये लोगों की मजेदार प्रतिक्रिया-

    https://twitter.com/CharuCatyagi018/status/1111920606126063617

    https://twitter.com/Ubaidraajput/status/1111891049172082688

    https://twitter.com/HaramiParindey/status/1111956883475255296

    फिल्मों की बात की जाये तो, अनुष्का आखिरी बार आनंद एल.राय निर्देशित फिल्म ‘जीरो’ में दिखाई दी थी। पिछले साल दिसम्बर में रिलीज़ होने वाली फिल्म में शाहरुख़ खान और कटरीना कैफ भी अहम किरदार में नज़र आये थे। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी मगर अनुष्का के प्रदर्शन को बहुत सराहा गया था।

    उन्होंने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *