Mon. Dec 23rd, 2024
    अनुष्का शर्मा ने अपनी हमशकल जूलिया माइकल्स को किया ट्वीट: ज़िन्दगी भर आपकी तलाश कर रही थी

    कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनत्री अनुष्का शर्मा जैसी दिखने वाली अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स की तस्वीरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। और आखिरकार इतने दिनों तक वायरल होने के बाद, अनुष्का ने जवाब दे ही दिया। मंगलवार को, जूलिया ने अपनी और अनुष्का की तस्वीर साझा करते हुए लिखा-“हाई अनुष्का शर्मा, ज़ाहिर तौर पर हम जुड़वाँ हैं, लोल”।

    तो जीरो अभिनेत्री ने भी जवाब देते में कोई देरी नहीं लगाई और हसी का तड़का लगाते हुए लिखा-“हे भगवान, हाँ। मैं ज़िन्दगी भर आपकी और हमारे बचे पांच हमशकल की तलाश कर रही थी”। दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि हमारे जैसे दिखने वाले दुनिया में छह लोग और मौजूद हैं और अनुष्का के इस जवाब से इस थ्योरी को और हवा लग गयी।

    बालों के रंग को छोड़ दिया जाये तो जूलिया और अनुष्का के फीचर्स काफी एक-दुसरे से मेल खाते हैं। और शायद इसलिए इतने दिनों से ट्विटर जूलिया की तस्वीर देख पगलाए जा रहा था। कुछ मजेदार ट्वीट आप यहाँ देख सकते हैं-

    https://twitter.com/TharraLover/status/1092664576091570176

    https://twitter.com/oyebabli_/status/1091962455192989696

    इन दिनों, अनुष्का अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ न्यू जीलैंड में हैं जहाँ हाल ही में, टीम इंडिया ने न्यू जीलैंड के साथ ODI सीरीज का मैच खेला था। उन दोनों के दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।

    https://www.instagram.com/p/BtXrAUvnfQ0/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BtfaPGRAJ5l/?utm_source=ig_web_copy_link

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *