Tue. Jan 7th, 2025
    अपने पहले मैगज़ीन कवर में अनन्या पांडेय लग रही हैं बेहद खूबसूरत, देखे तसवीरें

    बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय को बॉलीवुड में कदम रखने में केवल एक महीना रह गया है। चूँकि वह फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं, उन्होंने अपना पहला मैगज़ीन कवर फोटोशूट करवाया है। वह एले के अप्रैल इशू कवर पर नज़र आई और आते ही सुर्खियाँ बटोरने लगी। उनके मैगज़ीन डेब्यू को देख दर्शक पागल हो गए और जमकर उनकी तारीफों में लग गए।

    उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की और ख़ुशी व्यक्त करते हुए लिखा-“मेरा पहला कवर। एले इंडिया शुक्रिया। मैं बहुत धन्य, सम्मानित और ज़ाहिर तौर पर बहुत खुश हूँ।” अनन्या ने इस कवर में बहुरंगी सूट पहना है और वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। आप भी देखिये उनकी ये तस्वीर-

    https://www.instagram.com/p/Bv5-lJ8HVFF/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Bv5-_3YHo57/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Bv6eTQyn6hv/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Bv8qEuYnw9n/?utm_source=ig_web_copy_link

    अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अभी कदम तो नहीं रखा है मगर उनके बिंदास अंदाज़ से हर कोई रूबरू हो चूका है। वह जब अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2’ के सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ करण जौहर के चैट शो ‘काफी विद करण’ पर नज़र आई थी तो तब उन्होंने बाद ही कूल अंदाज़ से बातचीत की।

    उन्होंने नेपोटिस्म के सवाल का भी बहुत समझदारी से जवाब दिया था। जब करण ने उनसे कहा कि समाज का एक ऐसा वर्ग है जो सोच रहा है कि आप इस शो में क्या कर रही हैं, तो अनन्या ने कहा था कि वह उस वर्ग से सहमत हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक कुछ नहीं किया है।

    इस दौरान, वह पुनीत मल्होत्रा निर्देशित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं जिसका निर्माण करण जौहर कर रहे हैं। फिल्म 10 मई को रिलीज़ हो रही है।

    इसके अलावा, उन्होंने मुदस्सर अजीज की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ रीमेक भी साइन कर ली है जिसमे उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म इस साल दिसम्बर में रिलीज़ हो रही है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *