अदाकारा अदिति राव हैदरी ने अपनी मीटू की कहानी बयान की है तथा यह भी बताया है कि कैसे उन्होंने इसके बाद काम कर पाने की सारी उम्मीदें खो दी थीं। अदिति इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के मौके पर बात कर रही थीं।
अदिति ने कहा कि यौन शोषण का उनका अनुभव बाकियों की तरह भले नहीं था पर इसकी वजह से 8 महीनों तक के लिए उनका काम छीन गया था। अदिति ने कहा कि, “मुझे याद है जब मैंने शुरू किया था। मुझे ज्यादा अनुभव नहीं था क्योंकि मैं इस तरह की पृष्टभूमि से नहीं थी।
मुझे पता नहीं था कि कुछ बातें सच भी होती हैं। मेरे साथ एक घटना हुई थी जिससे मुझे ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ था पर हाँ मेरा काम छीन गया था क्योंकि मैं अपने शर्त पर काम कर रही थी। मैं यह नहीं कर सकती थी इसलिए मुझे काम छोड़ना पड़ा था।”
अदिति की टीम के सहयोग से उन्हें 8 महीने बाद फिर से काम मिल गया था। अदिति ने कास्टिंग काउच के बारे में जुलाई में भी बताया था। अदिति ने कहा था कि, “मेरा काम छीन गया था और मैं रोई भी थी। मुझे पछतावा नहीं हो रहा था। मैं इसलिए रोई थी कि ऐसा सच में होता है और लड़कियों को इसका सामना करना पड़ता है।”
अदिति ने ‘रॉकस्टार’, ‘भूमि’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है। उनकी तेलुगु फ़िल्म अन्तरिक्षम इस शुक्रवार को रिलीज़ की गई है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस रिलीज़ चार्ट 21-27 दिसम्बर: जीरो, केजीएफ, मारी 2, इस सप्ताह देखें यह मनोरंजक फिल्में