Sat. Nov 23rd, 2024
    अटल पेंशन योजना बंद कैसे करे

    विषय-सूचि

    अटल पेंशन योजना खाता बंद कैसे करे? (how to close atal pension yojana in hindi)

    अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है, जिसके जरिये पिछड़े वर्ग और श्रेणी के लोगों के लिए पेंशन की शुरुआत की गयी थी। इस योजना के शुरुआत से ही यह लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हुई थी। इसका फायदा अब तक करोड़ों लोग उठा चुके हैं।

    इसके फायदों के बीच इसकी कई ऐसी भी शर्तें हैं, जो लोगों को पसंद नहीं आती हैं। इसी कारण से लोग अटल पेंशन योजना को बंद भी कराना चाहते हैं। तो यदि आप भी अटल पेंशन योजना को बंद करना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि इसे बंद कैसे करें, तो आप यह लेख पूरा पढ़ें।

    इस योजना की शुरुआत के समय सरकार नें इसे बंद करने के नियमों पर ध्यान नहीं दिया था और लम्बे समय तक इसे बंद करने के कोई ठोस नियम नहीं थे।

    लेकिन, जब लोगों के बीच इस योजना को बंद करने की इच्छा बढ़ी, तब सरकार को इसपर काम करना पड़ा।

    अब हालाँकि ऐसे नियम और प्रक्रिया है, जिससे आसानी से इस अकाउंट को बंद कराया जा सकता है।

    पहले यदि आपने अटल पेंशन योजना में अकाउंट बनाया है, तो आपको यह अकाउंट अपने रिटायर होने तक रखना पड़ता था। ऐसे में 60 साल की उम्र से पहले आप इसे बंद नहीं करा सकते हैं।

    अटल पेंशन योजना बंद करने का तरीका (method to close atal pension yojana)

    अटल पेंशन योजना को बंद कराने के लिए निम्न तरीके अपनाएं:

    • जिस बैंक शाखा में आपने अटल पेंशन अकाउंट खोला है, वहां जाएँ।
    • अटल पेंशन अकाउंट को बंद कराने वाला फॉर्म लें। इस फॉर्म को अच्छे से भरें। इसे भरने के लिए बैंक के अधिकारी की मदद लें, ताकि आप कुछ गलती ना कर दें।
    • फॉर्म को जमा कर दें और कुछ दिन इंतजार करें।

    बैंक कुछ ही दिन में आपके फॉर्म की जांच कर आपका खाता बंद कर देगा और उसमें जमा पैसे आपको वापस मिल जायेंगे।

    जब पैसे आपके बैंक के खाते में आ जायेंगे, तब आपको सन्देश मिल जाएगा।

    अटल पेंशन अकाउंट बंद होने की प्रक्रिया (steps to close atal pension yojana)

    1. बैंक सबसे पहले यह देखेगा कि आपने अपने अकाउंट में कितने पैसे जमा किये हैं? इसके अलावा इस बात की भी जांच होगी, कि सरकार नें इसमें कितना योगदान दिया है?
    2. इसके बाद बैंक यह गणना करेगा कि आपने इस पुरे पैसे पर अब तक कितना मुनाफा कमाया है?
    3. इसके बाद बैंक सरकार द्वारा योगदान दिए गए पैसे को और उसपर मिले मुनाफे यानी ब्याज को अलग कर देगा।
    4. इसके बाद बैंक यह देखेगा कि अब अकाउंट में कितने पैसे बचे हैं?
    5. इसके बाद बैंक यह गणना करेगा कि आपके अकाउंट की देखरेख के लिए कितना खर्चा आया है?
    6. इस खर्चे को आपकी बचत राशि में से घटा दिया जाएगा और फिर जितनी राशि बचेगी, वह आपके बचत खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी, जो आप निकाल सकते हैं।

    यहाँ बताई गयी प्रक्रिया इस अकाउंट को बंद करने का सिर्फ एक उपाय है।

    अटल पेंशन योजना को बंद करने का एक और उपाय भी है, जिसपर हम अब चर्चा करेंगे।

    इस तरीके के अंतर्गत दो शर्तें होती हैं, जिनके अंतर्गत आपका खाता हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। ये शर्तें निम्न हैं:

    1. यदि आप अत्यधिक बीमार पड़ जाते हैं, और ऐसा प्रतीत होता है कि आपके इलाज के लिए काफी अधिक खर्चा लगेगा, तो इस स्थिति में बैंक आपका खाता बंद कर आपको पैसे दे सकता है। इसके लिए हालाँकि आपको यह प्रमाणित करना होगा कि आपकी स्थिति गंभीर है।
    2. दूसरी स्थिति में, यदि दुर्भाग्यवश खाताधारी की मौत हो जाती है, तो बैंक उसके अकाउंट को बंद कर पैसे उसके परिवार के सदस्यों को दे सकता है। इसके लिए हालाँकि परिवार के लोगों को व्यक्ति की मृत्यु का प्रमाण देना होगा।

    तो ये थे, अटल पेंशन योजना को बंद करने के तरीके और उपाय।

    इसमें हालाँकि मुश्किल यह है कि आपको पेंशन योजना को बंद करने के लिए आपके बैंक तक ही जाना होगा। अभी तक ऑनलाइन इसे बंद करने का कोई तरीका नहीं आया है।

    इस विषय से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो उसे आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    50 thoughts on “अटल पेंशन योजना बंद कैसे करे? करने का तरीका, उपाय”
    1. अटल पेंशन योजना बंद करने के लिए कितने पैसे लगेंगे? यदि मेरे 2 लाख रूपए जमा हैं, तो मेरे कितने पैसे काटेंगे और कितने मेरेको वापस मिलेंगे?

    2. Sir Mera naam Deepak prasad h sir me ayp account close krane Apne bank branch me gya to bank walo ne sidha mna kr diya ki na hi account close hoga aur na hi peise refund ayenge mujhe Kiya krna chaiye mera account SBI m h….

      Thanks

    3. Sir mera name pritam hai me mere father ki pension cancil karwana chahta hu kyonki mere Papa safai karamchari hai unki Age 60 year hone ke karan unko kaam se htaa diya gya ab dobara joining karna chahte h to pension band karne ka process kya hoga

    4. अटल पेंशन योजना बन्द करने के लिये फार्म

    5. अटल पेंसं बंद होने पर भी अकाउंट से पैसे कट रहे हैं क्या करू

    6. Maine yaha k bank main jake application diya ta ki mujhe atal pensan bnd karwana h lekin bank se kaha gya ki atal pensan bnd nhi hota mujhe yaha yojna bnd karwana h

    7. I am Bhawesh.I have opened an account under APY before 30 years of age.Presently I got a job and contribute some amount under EPF. Now what shall I do? I have a PPF account too .

    8. Sir my naveen kumar. Mere account par APY seva chalu hai. Sir mujhe ye maloom karana hai ki agar my APY seva ko band karane ka letter bank ko jama kar du. To kya account bhi band ho jayegi.

    9. अटल पेंशन योजना बंद करवाने हेतु एप्लीकेशन

    10. अटल पेंशन योजना बंद करवाने हेतु एप्लीकेशन पीएनबी बैंक में

    11. सर मेरा पीएनबी बैंक में खाता है जिसमें अटल पेंशन चालू है उसे हमें बंद करना है कृपया करके उपाय बताएं और एप्लीकेशन और फॉर्म कैसे भरें उसका फॉर्म कहां मिलेगा अटल पेंशन योजना को बंद करने हेतु

    12. Main Jab PNB bank ki Shakha Mein Gaya Tu Wahan puchne par bataya Gaya Ki Nahin Atal Pension Yojana Nahin band hoga Agar Chahte Hain To password hai band kara dijiye kya sahi hai aur jab ki Y acount Mera salary wala hai isliye mai apna account band nahin karna chahta Hoon kripya Karke Mera Atal Pension Yojana ka account band kar de iske liye upay Bataye Taki Mera Atal pension ka Khata Band Ho Jaye.

    13. Apy योजना बंद करवाने के बाद भी जमा राशि खाते मे वापस नहीं आने पर कहा पता किया जाना चाहिए और इसकी सूचना कहा पर देनी होगी ताकि हमारी जमा राशि वापस खाते मे आ जाये l

    14. Mera apy khata band karwaya Hai Sar abhi 33din huwa Hai rupiya a/c me nahi aaya Haikab tak aaye GA

    15. Mera account idbi bank me hai, aur mujhe bhi apy (atal penson yojna) band karana hai. Eske liye Kya kare, … please reply me.

    16. अटल पेन्शन योजना फेब्रुवारी 2016 को शुरवात की थी मै अब बंद करु तो पेमेंट पुरा मिलेगा क्या और कितना वक्त लगेगा

    17. सर अटल पेंशन वाले खाते में मैंने पैसे रखने छोड़ दिए है।क्या वो किस्ते भरनी पड़ेगी या उसी राशि मेसे काट लेंगे।कृपया बताए

    18. ४ महीने हो गए अभी तक पैसे वापिस नहीं आए हैं

    19. 3 महिल से ज्यादा हो गए बन्द करवाये अभी तक बैंक अधिकारी भी सही जानकारी नही देते हे। पहले बताया नही और अब भहश करते हे नही तो अटल पेंशन योजना हमको नही करनी थी। मेरा पैसा यूको बैंक इंदौर में वापस भिजवाये
      दीपक सोनी 9109217631 9111511123

    20. Abe bank walo bhosdiwalo mere account se atal pension Yojana hta do salo kitne paise karoge Modi sarkar kyu chutiya yojna late ho Apy na ye chutiya sceme h

    21. naya account khula hai or APY bhi sath me start kraye h
      use kaise band karwaye sir .
      abhi 2 3 din hi ho rha hai
      mai is yojna ka labh lena nhi chahta
      ye yojna band hoga ya nhi

    22. Sir may name is Kabita Debi maine 1year pahle band karbaya lekin abhi tak paisa nahi aaya Branch Mahrail Villega harari District Madhubani

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *