इस साल चेन्नई में आईपीएल की शुरुआत कुछ खास नही रही क्योकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मैच कुछ खास देखने को नही मिला। लेकिन गलती खिलाड़ियो की भी नही थी, चेन्नई की पिच पर हर बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहा था। क्योंकि एम.ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी थी और गेंद सही से बल्ले पर नही आ रही थी।
जैसे की इस पिच पर गेंदबाजो के लिए दिन सुहाना रहा था क्योकिं गेंदबाजो द्वारा यहा बेहतरीन गेंदबाजी हुई। दर्शक इस मैच के परिणाम से हालांकि खुश दिखा चाहे मैच कम स्कोर का ही क्यो ना रहा हो।
इस बार आईपीएल में पिच थकी हुई दिखेंगी क्योकि भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र का अंत हो गया है और इन पर कई मैच खेले गए है ऐसा ही हाल कुछ चेन्नई में भी देखने को मिला जहां दर्शक बड़े शार्टस देखने के लिए आए थे। अगर आगे के मैचो में भी ऐसा ही रहा तो आईपीएल का रोमांच इस सीजन कुछ कम देखने को मिल सकता है। उम्मीद है, कि अलग जगहो पर पिच मजबूत होगी और उनमें ज्यादा पेस देखने को मिलेगा तो ज्यादा शॉर्टस् भी लगेंगे।
आईपीएल की पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगी जहां सबकी निगाहे एक साल के निलंबन काट के आए स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी पर होगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम शेन वॉर्न के नेतृत्व में पहला आईपीएल सीजन जीती थी उसके बाद अबतक टीम कोई खिताब नही जीत पाई है। ऐसे में टीम इस सीजन एक और खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
हां टी 20 प्रारूप का मतलब है कि वे विषम टीम को परेशान करेंगे लेकिन एक इकाई के रूप में वे 2008 के उच्च स्तर पर नहीं आए हैं। इस साल हालांकि स्मिथ के साथ यह अलग हो सकता है क्योंकि उनके पास जोस बटलर हैं जो इस खेल को दूर ले जा सकते हैं। ओवरों की बात। अजिंक्य रहाणे जो भारत के चयनकर्ताओं से बेहतर की उम्मीद कर रहे है, उन्हें यह भी दिखाने का मौका मिलेगा कि वह इस प्रारूप में कितने धाराप्रवाह हो सकते हैं। अश्विन पर भी यही बात लागू होती है क्योंकि वह अपने सीमित ओवर के करियर को फिर से जिंदा करने की कोशिश कर रहे है।