Thu. Apr 25th, 2024
    ऋषभ पंत

    आईपीएल 2019 के अपने शुरुआती मैच में ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के लिए आतिशी पारी खेले चयनकर्ताओ के इस मंच से यह इशारा कर दिया है कि विश्वकप की टीम के लिए दूसरे विकेटकीपर के रुप में उनसे बेहतर विकल्प और कोई नही हो सकता है।

    21 गेंदो में 78 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद पंत ने कहा, ” खेर मुझे खुशी है कही पर भी बल्लेबाजी करने के लिए टीम मुझे चाहती है। ”

    उनके तेजी से ऊपर उठने के बारे में जब पूछा गया, तो उन्होने कहा, ” यह एक शानदार सफर है। मैं अपने क्रिकेट करियर से दिन-प्रतिदिन कुछ ना कुछ सीख रहा हूं। तब अच्छा लगता है जब आपकी टीम जीतती है। मैं हमेशा परिस्थितियों के हिसाब से खेलता हूं।”

    ” इस बार मुझे टीम का रन रैट बढ़ाना था, मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था औऱ मैंने यह करके दिखाया। खासकर टी-20 में आपको कुछ अलग करने की जरूरत होती है। जब आपको गेंदबाज शॉर्ट खेलने के लिए जगह ना दे आपको खुद जगह बनाकर अपने शॉर्ट खेलने की जरूरत होती है।”

    दिल्ली की टीम के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में छह गगनचुंबी छक्के लगाए जहां उनके सामने मंबई इंडियंस के गेंदबाज उनके सामने संघर्ष करते नजर आए और युवा खिलाड़ी ने अपनी टीम को इस आईपीएल में एक अच्छी शुरुआती दी।

    रोहित शर्मा ने कहा, ” पहला मैच हर टीम के लगभग थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहता है, टीम में कई नए खिलाड़ी भी थे। सरल बात यह है, हमने भी मैच में आज बहुत सी गलतिया की। शुरुआती 10 ओवर में जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हम मैच में थे। लेकिन जिस प्रकार ऋषभ ने बल्लेबाजी की उन्हे पूरा श्रेय जाता है।”

    उन्होने आगे कहा,” संयोजन अगले मैच के लिए बदल सकता है। हम देखना चाहते है कि पहले विपक्ष किस संयोजन के साथ उतरेगा उस हिसाब से फैसला लेंगे। गेंद उस समय भी बल्ले पर सही आ रही थी जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे। हमने लगभग 180 के करीब अपनी पारी खत्म की, जबकि टीम से किसी खिलाड़ी ने ज्यादा बड़ा स्कोर नही किया।

    ” युवी ने अच्छी बल्लेबाजी और कुछ फैमियो भी हुए। अगर हमारे टॉप 3 बल्लेबाजो में से कोई 70-80 रन की पारी खेल जाता तो चीजे अलग होती।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *