Thu. Nov 28th, 2024
    अग्न्याशय के बारे में pancreas in hindi

    विषय-सूचि


    अग्न्याशय (Pancreas) उदर भाग में पाया जाने वाला एक अंग है जो पेट के पीछे स्थित रहता है, और लिवर तथा छोटी आंत से घिरा हुआ है।

    यह लगभग 15 सेमी लम्बा और समतल प्रकार का है। भोजन को पचाने में और खून के शुगर को नियंत्रण करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।

    अग्न्याशय की कार्य प्रणाली (Function of Pancreas in Hindi)

    इस अंग के दो महत्वपूर्ण कार्य हैं:

    • वे एंजाइम बनाना जो आँतों में कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन एवं फैट को पचाने में सहायक हैं।
    • इन्सुलिन और glucagon हॉर्मोन का निर्माण

    इन्सुलिन खून में ग्लूकोस की मात्रा को कम करने का काम करता है। इससे शरीर में शुगर level कम रहता है जिससे कोशिकाएं अपने काम के लिए ग्लूकोस का उपयोग कर पाते हैं।

    function of pancreas in hindi

    इन्सुलिन के कारण ही ग्लूकोस दूसरे मांसपेशियों और ऊतकों को प्रवाहित किये जाते हैं। लिवर में इस हॉर्मोन को संग्रहित किया जाता है जिसके कारण फैटी एसिड का संश्लेषण होता है और एमिनो एसिड का प्रवाहन हो पाता है।

    जब प्रोटीन पच जाता है और कार्बोहायड्रेट वाला खाना पेट में जाता है, तब इन्सुलिन प्रवाहित होता है और शरीर में ग्लूकोस की मात्रा बढ़ने लगती है।

    अगर अग्नाशय से इन्सुलिन का प्रवाहन नहीं होगा तो type I डायबिटीज हो सकता है। अग्नाशय से निकलने वाला दूसरा हॉर्मोन glucagon खून में शुगर level बढ़ाने का काम करता है। इन्सुलिन और glucagon एक साथ मिलकर खून में शुगर की मात्रा बना के रखते हैं।

    अग्न्याशय का दूसरा महत्वपूर्ण काम है – पाचन के लिए उपयोगी द्रव्यों का निर्माण करना एवं एवं उसे प्रवाहित कर देना। जब खाना पेट में आता है, तो pancreatic जूस अग्नाशय में पाए जाने वाले छोटे छोटे duct के द्वारा bile duct में जाता है और फिर पित्ताशय (gall bladder) जहाँ वे bile जूस के साथ मिल जाते हैं जिससे पाचन में सहायता होती है।

    अग्न्याशय से सम्बंधित बीमारियां (Diseases Related to Pancreas in Hindi)

    कभी कभी अग्न्याशय ठीक से काम करना बंद कर देता है, जिसके कारण कई बीमारियां हो सकती हैं। अग्न्याशय की कुछ प्रमुख बीमारियां इस प्रकार हैं:

    • पैन्क्रीअटाइटिस (pancreatitis)

    जब अग्न्याशय में सूजन आ जाता है, तो इस बीमारी के होने की सम्भावना रहती है। इस कारण पाचन में काम आने वाले एंजाइम अग्नाशय के अंगो को ही पचाना शुरू कर देते हैं। इस बीमारी के दो प्रकार हैं – acute पैन्क्रीअटाइटिस एवं chronic पंचराटाइटिस।

    • एक्यूट पैन्क्रीअटाइटिस (acute pancreatitis)

    जब अग्न्याशय में बहुत दर्द हो रहा हो, तो acute पैन्क्रीअटाइटिस की सम्भावना रहती है। दर्द के कारण यह अंग उदर (abdomen) की ओर सिकुड़ जाता है। अगर अग्न्याशय में दर्द हो रहा हो, यह इस बात का संकेत है कि कोई जॉन्डिस का शिकार हो।

    • पैंक्रिअटिक कैंसर (pancreatic cancer)

    इस प्रकार के कैंसर को जल्दी पहचान पाना मुश्किल रहता है।  इसके प्रमुख लक्षण हैं – पेट में दर्द होना, वजन कम होना, उल्टी होना, पाचन सम्बन्धी शिकायतें आदि। धूम्रपान, डायबटीज, पैन्क्रीअटाइटिस आदि भी इसके कारण हैं। कैंसर ज्यादातर समय उस भाग से पनपना शुरू होता है, जहाँ पाचन प्रक्रिया के लिए हॉर्मोन बनते हैं।

    अर्टिफिशियल अग्न्याशय (artificial pancreas)

    अगर किसी व्यक्ति का अग्न्याशय ठीक से काम नहीं करता या पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका है, तो ऐसे में डॉक्टर उन्हें अर्टिफिशियल पैंक्रिया लगा देते हैं।

    इसके कारण खून में ग्लूकोज़ की मात्रा ली जाती रहती है और उस अनुसार व्यक्ति को इन्सुलिन डोज़ दिया जाता है।

    आप अपने सवाल एवं सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में व्यक्त कर सकते हैं।

    19 thoughts on “अग्न्याशय के बारे में जानकारी, कार्य प्रणाली, तथ्य”
    1. pancreas kis prakaar food ke hamare body mein jaane ke baad protein etc digest karte hain uski process bataa sakte hain yaa digestion process ke baare mein koi post likh sakte hain please

    2. चिकित्सक के परामर्श अनुसार मेरे अग्न्याशय में बहुत खराबी है, मुझे बहुत पेट में दर्द रहता है, कुछ भी खाने या पीने के बाद भी होता है, पित्त की थैली में पथरी भी है, जांच में कभी कभी तो पीलिया आता है और कभी सामान्य।भूख न के बराबर लगती है भूख और वजन कम हो रहा है कमजोरी बढ़ रही है,
      उचित चिकित्सा और परामर्श से माग्रदर्शन करने की अनुकम्पा प्रदान करें।

      1. Sir mere papa ke gall bladder me stone h or lipase 1000 or Amylase 500 h or km hi nahi ho raha h mere papa ka weight bhi km hota ja raha h kamjori bhi bahut ho chuki h isko 3 mahine ho chuke hospital me kuchh response do sir

        1. Aapko unko aacha khana dena hoga or us k sath sath vit. C dene honge. Ya aap mare se 7018714726 per baat kr sekte hai

    3. Agar pancreas bilkul kam karna band kar de to or feet jaise dose chad rahe ho to admi kitne din ki life hai very fast reply
      Last stage for man

    4. Mere pet me Jalan rahati +pet safe nahi rahta hai din me 3,4 Bar fresh Jana padta hai koi samadhan bataye

    5. Pancrieas mai improvement but stomach mai pas inkalne ke liye pipe dala tha 25.8.2019 but abhi tak pas nikal rahi hai pls advise Mujhe kya karna chiye 8527276060 is my no

    6. Vinit tyagi…Meri pancreas khrab ho gyi hai treatment chal rha hai ab abdomen may dard bhi nhi hai khane may bhi koi problem nhi hai pus nikalne kay liye pipe dala tha pus nakal gya hai ..but kya pancreas teek ho jati hai iska english medicine say ilaj hai.. agar teek nhi hoti to life may isse kuch or bimari to nhi hoti. .

    7. Sir
      Mere beta abhi 12 din ka h or vah hospital me hi h or uska ka sugar level bar bar kam – jyada ho jata he to iska solution hoga kya…or usko future me koi problem ho sakta h pls reply…

      1. Han future mai problem ho sekta hai aap 7018714626 per call kr sekte hai jada jankari k liye

    8. नमस्ते जी
      मैं शुगर का मरीज हूं ,मुझे शुगर पिछले 11साल से है,
      शुरूआत में मेरी शुगर का लेवल अत्याधिक रहा है
      2013 में मुझे पित्त की थैली में पथरी का मालूम हुआ तो मैंने उसको ऑपरेट करा लिया । मुझे कुछ समय बाद ही चेकअप में पैनक्रियाज की जानकरी हुई।
      मेरे शरीर किसी भी अंग में कभी भी एकदम से तेज़ दर्द महसूस होने लगता है जिससे मुझे शरीर के साथ साथ मानसिक तनाव भी रहता है कृपया मार्गदर्शन दें।
      धन्यवाद्

    9. Hello sir Mai active pancreatic ka pasant hu mera pet hamesa Dard wala mahsoos karata rahta h or Hamesa pet bhara bhara mahsoos hota h kabhi pet fresh nhi ho pata jab Mai pet Ko Ander ki or khichta hu to mujhe pet me kuch chij pakda hua mahsoos hota h

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *