Mon. Dec 23rd, 2024
    अंकिता लोखंडे ने फ्लोरल टीआरा में किया पोज़, देखिये उनकी खूबसूरत तसवीरें

    अंकिता लोखंडे ने भले ही इस साल बड़े परदे पर कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ से कदम रखा हो लेकिन छोटे परदे पर वह पहले से ही एक लोक्रपिय चेहरा हैं। उन्हें एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। शो में उनके विपरीत सुशांत सिंह राजपूत नज़र आये थे और दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था।

    अभिनेत्री की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फोल्लोविंग है और वह जो भी पोस्ट डालती हैं, वह मिनटों में ही वायरल हो जाती है। उन्होंने हाल ही में, अपने इंस्टाग्राम पर कुछ सेल्फीज़ साझा की जिसमे उन्होंने गोल्डन-येलो टीआरा पहना हुआ है। उनका ये फ्लोरल उनके येलो ऑउटफिट पर खूब जंच रहा है और वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। देखिये उनकी तसवीरें-

    ankita

    ankita 2

    ankita 3

    अभिनेत्री ने ये सेल्फीज तीन अलग अलग पोस्ट के जरिये साझा की जिसमे तीन अलग अलग कैप्शन थे। पहली पोस्ट का कैप्शन था-‘कृतज्ञता बढ़ाओ’ तो दूसरे पोस्ट में लिखा था-‘जो तुम हो उसे अपनाओ’ और तीसरे पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में डाला-‘कोई तुम नहीं हो और यही तुम्हारी शक्ति है।’

    ankita 4

    ankita 5

    काम की बात की जाये तो, अंकिता ने इस साल जनवरी में फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था जो रानी लक्ष्मीबाई की ज़िन्दगी पर आधारित थी। फिल्म में जहाँ कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का तो अंकिता ने झलकारी बाई का किरदार निभाया था। फिल्म को दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिली और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने 100 करोड़ रूपये का आकड़ा पार किया। अंकिता के प्रदर्शन को भी खूब सराहा गया था।

    व्यक्तिगत तौर पर, खबरों के मुताबिक अभिनेत्री जल्द अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से दिसम्बर 2019 या जनवरी 2020 में शादी करने वाली हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *