चंडीगढ़, 1 जून (आईएएनएस)| वर्जीनिया टेक और थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी (टीआईईटी) पटियाला ने एक सहयोगी अनुसंधान केंद्र बनाने के लिए 20 लाख डॉलर के निवेश का समझौता किया है। इस केंद्र का नाम थापर वर्जीनिया टेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फ्रंटियर मैटेरियल्स होगा।
वर्जीनिया टेक के अध्यक्ष टिम सैंड्स और टीआईईटी के अध्यक्ष गौतम थापर ने एक पांच साल के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते को आधिकारिक रूप देने के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में थापर और वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्लैक्सबर्ग का दौरा किया था।
थापर इंस्टीट्यूटर ने वर्जीनिया टेक में थापर इंस्टीट्यूट प्रोफेसरशिप में 10 लाख डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।
थापर ने कहा, “यह भारत में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों ही छात्रों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा, क्योंकि देश में इस स्तर का काम करने वाले बहुत ही कम इंजीनियरिंग और विज्ञान संस्थान है।”