Mon. Jan 20th, 2025
    विराट कोहली, रोहित शर्मा

    भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को 2015 विश्वकप के बाद वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के बाद दूसरा सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। लेकिन एक आकड़े से यह सामने आया है कि रोहित शर्मा फेमस फेब फोर में भी शामिल नही है। कप्तान केन विलियमसन की नेतृत्व में शांत और फिर भी आक्रमक क्रिकेट खेलते हुए, अनुभवी क्रिकटर रॉस टेलर पिछले चार वर्षो में प्रभावशाली एकदिवसीय नंबर हासिल करने में सफल रहे है। और वह 2015 विश्वकप के बाद वनडे क्रिकेट में कोहली के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।

    2015 विश्वकप के बाद से भारतीय टीम के कप्तान जो दिग्गज खिलाड़ियो की लिस्ट में शामिल है। उन्होने 61 इनिंगो में 81.87 की औसत से 3848 रन बनाए थे। जो की एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। उनके बाद जो इस सूची में बल्लेबाज है वह न्यूजीलैंड के रॉस टेलर है। टेलर ने अपनी पिछली 51 इनिंगो में 69.72 की औसत से 2580 रन बनाए है। इस समय सीमा के भीतर कोई अन्य बल्लेबाज 34 वर्षीय की तुलना में अधिक सुसंगत नहीं रहा है, जो कि पिछली 12 पारियों में 50 से कम स्कोर पर केवल दो बार आउट हुए हैं। रॉस टेलर के वनडे मैचो के पिछले छह स्कोर कुछ इस प्रकार रहे है- 137, 90, 54, 86, 80, 181। रोहित जिनका साल 2018 बहुत बेहतरीन रहा था और वह उस साल वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले एकमात्र दूसरे खिलाड़ी थे, उन्होने 61 की औसत से 1000 रन पूरे किए थे।

    इस सूचि में जो एक और नाम आता है वह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का है। जिन्होने 2014 में भारत के पिछले दौरे में पांच सीधे अर्धशतक बनाए थे। लेकिन पिछले विश्वकप से देखे तो केन से ज्यादा प्रभावित करने वाले बल्लेबाज रॉस टेलर है। 21 से अधिक की औसत ने उनसे बेहतर रन बनाए। 2014-15 की सीरीज की बात करे तो टेलर ने उस समय 85.75 की औसत से दो शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। जहां उनकी औसत कैन की 75 की औसत से ज्यादा थी।

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैचो की सीरीज 12 फरवरी तक खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *