Thu. Dec 12th, 2024
    रोबोट robot in hindi

    विषय-सूचि

    रोबोट क्या है? (what is robot in hindi)

    आज हम इक्कीसवीं सदी में रह रहे हैं। हम हर तरफ से मशीनो ने घिरे हुए हैं। अगर आप कुछ 100 या 150 साल पहले तक की कल्पना करे तो हमारे पास इतनी मशीने नहीं थी। उस समय मशीन की पहुँच केवल कुछ चुनिंदा लोगों तक ही होती थी। आज के समय में आप हर तरफ मशीनो से घिरे हुएं है।

    क्या आप कोई ऐसा काम सोच सकते हैं जिसमे आपको किसी मशीन की सहयता न लेनी पड़ती हो। ये बहुत ही मुश्किल सवाल है क्यूंकि लगभग आज हर काम के लिये हमें मशीनो की सहायता लेनी ही पड़ती है। आप को ये जान के हैरानी होगी की जब आप ये लेख पढ़ रहे है उस समय भी आप एक मशीन यानी मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं।

    रोबोट को किसी एक परिभाषा से परिभाषित करना संभव नहीं है क्योकि इसके कार्य, संरचना, उद्देश्य और अन्य कई चीजों में इतनी अधिक विवधता पायी जाती हैं कि इसे परिभाषित करना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं। आप इसे यूँ समझ सकते हैं कि “रोबोट एक  मानव निर्मित मशीन हैं जिसे एक या अधिक कार्यो को गति और सटीक रूप से स्वचालित रूप से करने के लिए बनाया गया हैं।”

    आप इसे आसान भाषा में यूँ समझ सकते हैं। रोबोट एक ऐसी मशीन है जिसे मनुष्य द्वारा ही बनाया जाता है। यह मनुष्य का काम बहुत आसान कर देता है। यह घंटो का काम मिनटों में कर सकता है। इसकी गति मानव से भी ज्यादा होती है और इनका नियंत्रण मानव द्वारा किया जाता है।

    रोबोट काम कैसे करता है? (working of robot in hindi)

    working of robot in hindi

    आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स -आप ये जरूर सोचते होंगे की रोबोट के पास तो दिमाग होता  ही नहीं है ,फिर ये सब बातें कैसे जान व समझ लेता है? दरअसल, इसमें कृतिम बुद्धि जिसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कहते हैं उसका उपयोग किया जाता है।

    आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से यह सब चीज़े धीरे धीरे सीखता रहता है। इसमे एक और प्रोसेस इन्वॉल्व होता है वो होता है डीप लर्निंग (deep learning) का। डीप लर्निंग उसे उसके साथ हुए एक्सपीरियंस के साथ और समझने में सहयता करता है।

    सेंसिंग -आप सब जानते है हमारे शरीर में पांच सेंसेस होते है, पर रोबोट के पास सेन्सेस कहाँ से आते  है? इसका जवाब है, रोबोट में ये सब  सेंसर लगाकर किया जाता है। देखने के लिए आँखों का सेंसर, प्रेशर सेंसर और सोनार सेंसर आदि उपयोग किये जाते हैं। आपको बता दे ये मात्र कुछ सेंसर ही है लेकिन एक रोबोट मे कई सारे सेंसर लगे होते हैं जिससे  वह अपने आस पास होने वाले वातावरण को अच्छे से समझ पता है।

    मूवमेंट– एक रोबोट के लिए ये भी जरुरी है की वो आप की तरह चल फिर सके। पर ये यह कैसे कर पता है? दरअसल इसमें भी कुछ सेंसर और पहिये काम करते हैं। पहिये रोबोट को चलने में सहयता करते हैं वहीँ सेंसर ये ध्यान रखते हैं की वह ठीक जगह पर चले। कुछ रोबोट बिना पहिये के चलने में भी सक्षम होते हैं। उनमे भी काफी तरह के सेंसर की सहयता ली जाती है, जो ये सुनिश्चित करते हैं की यह ठीक तरीके से चले।

    एनर्जी– जिस प्रकार आप खाना कहते हैं ताकि आप जिन्दा रह सके और सारे काम कर सके, उसी प्रकार रोबोट को भी एनर्जी  की जरुरत होती है। रोबोट को एनर्जी किसी एक सोर्स से मिलती है। ज्यादातर ये सोर्स बिजली ही होती है। बहुत सारे रोबोट बैटरी से ऑपरेटेड होते हैं। यानि जब तक बैटरी है तब तक रोबोट काम कर पायेगा।

    रोबोट के प्रकार (types of robots in hindi)

    • औद्योगिक रोबोट – औद्योगिक रोबोट का उपयोग कड़े मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी या कारखानों में होता हैं।
    • घरेलू रोबोट – घरेलु रोबोट का उपयोग घर सम्बन्धी कार्यों के लिए किया जाता है।
    • मेडिकल रोबोट – इस तरह के रोबोट का उपयोग बड़े अस्पतालों में सर्जरी और अन्य मेडिकल काम के लिए किया जाता है।
    • सैन्य रोबोट  सैन्य रोबोट का इस्तेमाल सैन्य प्ररिक्षण और देश की सुरक्षा के लिए किया जाता है।
    • मनोरंजन रोबोट – इस प्रकार के रोबोट ख़ास मनोरंजन के लिए बनाये जाते है। इनमे कृतिम बुद्धिमता का काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
    • अंतरिक्ष रोबोट-  ऐसे रोबोट जो अंतरिक्ष सम्बन्धी कार्यों को करने में कुशल होते है। ऐसे रोबोट का उपयोग ज्यादातर लॉन्चिंग या अंतरिक्ष में जाने के लिए किया जाता है।

    रोबोट के फायदे (advantages of robots in hindi)

    • रोबोट 24 X 7 कार्य करने में सक्षम होता है। इसको मात्र पावर सप्लाई की जरुरत होती है।
    • रोबोट्स इंसानो के मुकाबले काफी तेज़ी से कार्य करने में सक्षम होते हैं।
    • ज्यादातर रोबोट आटोमेटिक होते हैं जो की बिना मानव के दखल अंदाजी के काम कर सकते हैं।
    • बिलकुल इंसानो जैसे काम करने में सक्षम।
    • ये वो काम भी कर सकते हैं जिन काम के लिए मानव को खतरा होता है। उदाहरण के लिए कई सारे रोबोट को अंतरिक्ष भेजा गया मगर वो लौट के नहीं आ पाए। इसका मतलब ये इंसानो का रिस्क कम करते हैं।
    • ये हमारा हर काम आसान करते हैं।

    रोबोट के नुकसान (disadvantages of robots in hindi)

    • रोबोट को मात्र पावर सप्लाई की जरुरत है, इनकम की नहीं इससे कई सरे लोगों की नौकरी पर खतरा बन सकता है।
    • मानव सिर्फ रोबोट बनाने तक होशियार रहता है।
    • कुछ रोबोट के पास अपना दिमाग भी होता है इससे ये भविष्य में हमारी बात मानने से इंकार भी कर सकते हैं।
    • रोबोट के मेंटेनेंस और रिपेयरिंग में बहुत खर्चा आता है।
    • इंसान सिर्फ रोबोट्स पर ही निर्भर हो सकते हैं।
    • रोबोट के पास इमोशन नहीं होते। जिससे ये सच में क्या सही या गलत है इसका फैसला लेने में गलत हो सकते हैं।

    रोबोट या इससे सम्बंधित किसी भी विषय पर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    2 thoughts on “रोबोटिक्स क्या है? रोबोट के बारे में जानकारी”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *