Sat. Jan 4th, 2025
    marcus stoinis

    टॉनटन (इंग्लैंड), 11 जून (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। साइड स्ट्रेन के कारण वह मैच से बाहर हो गए हैं।

    वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोइनिस के पूरे टूर्नामेंट में खेलने की भी संभावनाएं हैं। इसी वजह से आस्ट्रेलिया-ए टीम से इंग्लैंड दौरे के लिए जा रहे मिशेल मार्श को स्टोइनिस के कवर के तौर पर बुलाया गया है।

    स्टोइनिस पर अंतिम फैसला शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले लिया जाएगा। मैच से पहले उनकी जांच की जाएगी और फिर पता चलेगा कि स्टोइनिस इस विश्व कप में खेलेंगे या नहीं।

    एक मुश्किल बात स्टोइनिस कब तक बाहर हैं इस बात का पता लगाना है। विश्व कप के नियम के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी के विकल्प के नाम को मंजूरी मिल जाती है तो बदलाव तभी किया जा सकता है जब कोई और खिलाड़ी चोटिल हो। अब आस्ट्रेलिया को यह फैसला लेना होगा कि क्या वो स्टोइनिस के बिना उनके ठीक होने तक खेल सकती है या नहीं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *