Fri. Jan 3rd, 2025
    एमएस वर्ड में हायफ़नेशन hyphenation in ms word in hindi

    विषय-सूचि

    क्या है हायफ़नेशन? (what is hyphenation in ms word in hindi)

    एमएस वर्ड आपके डॉक्यूमेंट में खुद-ब-खुद जहां स्पेस दिए गये हैं वहां पर शब्दों को तोड़ देता है।

    एमएस वर्ड में हायफ़नेशन का अर्थ हुआ उन शब्दों को तोड़ देता जो अगर हायफ़नेशन नही किये जाते तो मार्जिन के बाहर भी जा सकते थे।

    अगर आप hyphen किये गये शब्द को एक ही लाइन में रखना चाहते हैं तो नॉन-ब्रेकिंग स्पेस या नॉन-ब्रेकिंग hyphen का प्रयोग कर सकते हैं।

    इस से शब्द पूरे के पूरे एक लाइन में भी आ जायेंगे और साथ में भी रहेंगे।

    नॉन-ब्रेकिंग हायफेन कैसे जोड़ें? (use of hyphenation in ms word in hindi)

    अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा लिखा गया शब्द जिसमे वर्ड ने hyphen डाल दिया है वो बिना टूटे एक ही लाइन में रहे तो उसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:-

    1. अपने वर्ड डॉक्यूमेंट के पेज में उस जगह पर क्लीक करें जहां आप नॉन-ब्रेकिंग hyphen को डालना चाहते हैं।
    2. अब Insert टैब के अंदर Symbols समूह में जाकर Symbol पर क्लीक करें।
    3. इसके बाद एक इस तरह का बॉक्स खुलेगा-यहाँ पर सबसे नीचे दिख रहे आप्शन More Symbols पर क्लीक करें।
    4. अब एक सिंबल डायलाग बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको Special Characters टैब के अंदर जाना है। यहाँ दिख रहे आप्शन Nonbreaking Hyphen पर क्लीक कर के उसे हाईलाइट करें और नीचे insert पर क्लीक करें।
    5. अगर आप यही प्रक्रिया शॉर्टकट द्वारा पूरा करना चाहते हैं तो पेज में जहां नॉन-ब्रेकिंग hyphen डालना है वहां पर  अपने कीपैड से Ctrl+Shift+Minus Sign दबाएँ और नॉन-ब्रेकिंग hyphen जुड़ जाएगा।

    नॉन-ब्रेकिंग स्पेस कैसे जोड़ें? (add non breaking space in ms word in hindi)

    अगर एमएस वर्ड ने hyphen की जगह आपके शब्दों के बीच स्पेस या खाली जगह दे दिया है तो उसे आप नॉन-ब्रेकिंग स्पेस की सेटिंग द्वारा ठीक कर सकते हैं। नॉन-ब्रेकिंग स्पेस देने के लिए निम्न प्रक्रिया होती है:-

    1. अपने वर्ड डॉक्यूमेंट के पेज में उस जगह पर क्लीक करें जहां आप नॉन-ब्रेकिंग स्पेस देना चाहते हैं।
    2. अब Insert टैब के अंदर Symbols समूह में जाकर Symbol पर क्लीक करें।
    3. वहां जो बॉक्स खुलेगा उसके अंदर नीचे दिख रहे आप्शन More Symbols पर क्लीक करें।
    4. अब सिंबल डायलाग बॉक्स के अंदर Special Characters टैब में जाएँ और Nonbreaking Space वाली पंक्ति पर क्लीक करें जिस से ये हाईलाइट हो जाएगा। अब सबसे नीचे दिख रहे आप्शन Insert पर क्लीक करें।
    5. अब Close पर क्लीक करें।
    6. अगर आप यही प्रक्रिया शॉर्टकट द्वारा करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने माउस के तीर को पेज में वहां रखें जहां पर आप नॉन-ब्रेकिंग स्पेस जोड़ना चाहते हैं। अब वहां पर अपने कीपैड से Ctrl+Shift+Spacebar क्लीक करें। ऐसा करते ही एमएस वर्ड ने जो स्पेस जोड़ कर शब्दों को लग कर दिया है वो हट जाएगा और उसकी जगह एक नॉन-ब्रेकिंग स्पेस आ जाएगा

    इस लेख के बारे में यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *