Fri. Jan 3rd, 2025
    एमएस एक्सेल चार्ट chart in ms excel in hindi

    विषय-सूचि

    चार्ट क्या है? (what is chart in ms excel in hindi)

    जब आप कुछ लिख रहे होते हैं या एमएस एक्सेल पर कोई पेज बना रहे होते हैं तो कई चीजें ऐसी होती है जो जिन्हे आप चार्ट बनाकर ही समझा सकते हैं।

    यहां आप अपने डाटा को इन्फोग्राफिक तरीके से ज्यादा अच्छी तरह से पेश कर सकते हैं। ये चार्ट कुछ भी हो सकता है।

    ये किसी कम्पनी का साल दर साल का परफॉरमेंस हो सकता है या शेयर बाजार के आंकड़े भी हो सकते हैं।

    एमएस एक्सेल में चार्ट कैसे बनाएं? (how to make chart in ms excel in hindi)

    एमएस वर्ड में चार्ट बनाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें:

    1. सबसे पहले अपने एक्सेल डॉक्यूमेंट में Insert टैब पर क्लीक करें।
    2. अब रिबन के अंदर चार्ट वाले सेक्शन में Chart Type पर क्लीक करें जिसके बाद इसके अंदर चार्ट के टाइप वाले मेनू खुल जाएँगे। इनके अंदर किसी एक पर क्लीक करते ही आपके सामने तरह-तरह के चार्ट के प्रकार खुल जाएंगे।
    3. चार्ट को डिलीट करने के लिए उसपे माउस द्वारा राईट क्लीक करें और Delete या Cut पर क्लीक करें।
    4. अगर आप चार्ट का आकार बदलना चाहते हैं तो माउस के तीर को उसके किसी कोने या बॉर्डर पर स्थिर रखें और खीचें। इसके बाद आप जिस तरफ चाहें उधर से चार्ट को बड़ा या छोटा कर सकते हैं।

    एमएस एक्सेल में चार्ट के प्रकार (types of carts in ms excel in hindi)

    एमएस एक्सेल आपको कई तरह के चार्ट अपने डॉक्यूमेंट में प्रयोग करने की सुविधा देता है जिसमे से प्रमुख के बारे में हम आगे जानेंगे। हम ये भी समझेंगे कि उनका क्या प्रयोग है।

    1. पाई चार्ट (pie chart)

    पाई चार्ट का प्रयोग केवल एक डाटा सीरीज को दिखाने के लये करते हैं। अगर आप एक से ज्यादा डाटा सीरीज डालेंगे तो एमएस एक्सेल अपने-आप पहले वाले को पाई चार्ट के द्वारा दिखाएगा।जैसा कि आप देख सकते हैं पाई चार्ट एक वृत्त या गोले के टुकड़ों के रूप में डाटा को दिखाता है। इसी तरह इसे 3D में भी बनाया जा सकता है।

    2. कॉलम चार्ट (column chart)

    कॉलम चार्ट का प्रयोग बहुत सामान्य है और अधिकतर डाटा की तुलना करने के लिए इसी चार्ट का प्रयोग करते हैं।अगर आप एक से ज्यादा डाटा सीरीज की आपस में तुलना करना छह रहे हैं तो एमएस एक्सेल में कॉलम चार्ट इसी चीज को स्तम्भों के रूप में दिखाता है।

    3. लाइन चार्ट (line chart)

    लाइन चार्ट का प्रयोग आम तौर पर समय के साथ हुए बदलावों या एनी चीजों की तुलना में हुए बदलावों को दिखने के लिए करते हैं। यह ये दिखाता है कि कोई चीज का मान कब कितना था।ये बांकी चार्ट की तरह रंगीन नही होता लेकिन ये एक लाइन में इतनी सारी चीजों को दिखा देता है जिसे अन्य चार्ट के मुकाबले दर्शाना मुश्किल है।

    4. एरिया चार्ट (area chart)

    एरिया चार्ट एक अनोखा चार्ट है जो विभिन्न्ज्यमितिया आकारों के क्षेत्रों के रूप में किसी डाटा को दिखाने में मदद करता है। एमएस एक्सेल में एरिया चार्ट बहुत सारे डाटा सीरीज को भी दिखा सकता है।एरिया चार्ट सभी डाटा को लम्बाई, उंचाई या चौड़ाई के माप में बदल देता है और इसी तरीके से 3D में डाटा दिखाने में भी मददगार साबित होता है।

    5. स्कैटर चार्ट (scatter chart)

    ये बहुत सारे बिखड़े हुई बिन्दुओं की मदद से दो से अधिक डाटा सीरीज की आपस में तुलना करने की क्षमता रखता है।

    इसमें ऋणात्मक डाटा को भी आसानी से दिखाया जा सकता है। इसके अलावा एमएस एक्सेल आपको कुछ और भी चार्ट के प्रयोग की सुविधा देता है जिसे की बार चार्ट, सरफेस चार्ट इत्यादि।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    6 thoughts on “एमएस एक्सेल में चार्ट कैसे बनाएं? उनके प्रकार और प्रयोग”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *