कोलकाता, 13 मई (आईएएनएस)| एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उसका निवल मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18.7 फीसदी बढ़कर 3,481.9 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2017-18 में आईटीसी का निवल मुनाफा 2,932.71 करोड़ रुपये था।
एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का सकल राजस्व आलोच्य तिमाही में 12,064.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
कंपनी ने कहा कि मुख्य रूप से कृषि कारोबार, होटल और पेपरबोर्ड का कारोबार बढ़ने से उसके सकल राजस्व में 12.7 फीसदी की वृद्धि हुई।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 5.75 रुपये का सामान्य लाभांश देने की सिफारिश की है। पिछले साल कंपनी ने 5.15 रुपये प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की थी।
कंपनी ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2019) में उसका निवल मुनाफा 12,464.23 करोड़ रुपये रहा जोकि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 11.1 फीसदी अधिक है।