Thu. Jan 23rd, 2025
    एसबीआई बैंक नौकरी

    भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित 1200 शाखाओं के नाम कोड और आईएफएससी कोड बदल दिए हैं। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर उन सभी शाखाओं की पूरी सूची भी प्रकाशित की है, जिनके नाम और कोड बदल दिए गए हैं। इनमें मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, पटना और भोपाल में स्थित शाखाएं शामिल हैं।

    बतौर उदाहरण अहमदाबाद स्थित गोपीपुर ब्रान्च का नाम बदलकर अब सूरत मेन (चौक बाजार) कर दिया गया है, जब कि शाखा कोड पहले 2649 थी अब इसे बदलकर 488 कर दिया गया है। ठीक ऐसे ही इस शाखा की आईएफएससी कोड पहले SBIN02649 थी जिसे बदलकर अब SBIN00488 कर दिया गया है।

    एसबीआई आईएफएससी कोड में परिवर्तन

    इसी तरह दिल्ली ​की आईएफसीआई टावर शाखा का नाम बदलकर नेहरू प्लेस कर दिया गया है, जबकि इसका आईएफएससी कोड पहले SBIN0 32602 थी जिस अब बदलकर 04688 कर दिया गया है। मतलब साफ है, अब आपको अपनी शाखाओं में लेनदेन करते वक्त संबंधित एसबीआई शाखा का नाम, कोड और आईएफएससी कोड लिखते वक्त सावधानी बरतनी होगी।

    आप को बता दें कि आईएफएससी भारतीय वित्तीय प्रणाली पर आधारित एक कोड है। आईएफएससी कोड हर बैंक शाखा के लिए एक अलग अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है। आईएफएससी कोड प्रत्येक शाखा की एक यूनिक पहचान संख्या है। देश के सभी बैंकों की तरह एसबीआई की प्रत्येक शाखा की एक अलग आईएफएससी कोड संख्या है।

    एसबीआई आईएफएससी कोड का इस्तेमाल एनईएफटी और आईएमपीएस ट्रांसफर में किया जाता है। इस आईएफएससी कोड के बिना पैसों का स्थानान्तरण असंभव है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया देश के हर बैंक को आईएफएससी कोड मुहैया कराता है।

    एसबीआई की इस आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर क्लिक करें

    उदाहरण के लिए बता दें कि जयपुर की एसबीआई शाखा न्यू सांगानेर रोड का नाम बदलकर मेट्रो पिलर नंबर 97, न्यू सांगानेर रोड,जयपुर कर दिया गया है। जबकि आईएफसी कोड पहले SBIN11393 था अब नया आईएफसी कोड SBIN31990 है।
    जगतपुरा ब्रान्च का नाम बदलकर जयपुर जगतपुरा कर दिया है, वहीं इसके पुराने आईएफसी कोड SBIN11395 की जगह नया आईएफसी कोड SBIN31798 कर दिया गया है।

    एसबीआई की जयपुर आगरा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर का नाम बदलकर अब केवल ट्रांसपोर्ट नगर,जयपुर कर दिया गया है। इस ब्रांच के पुराने आईएफसी कोड SBIN32161 की जगह नया SBIN06827 कर दिया गया है।
    देशभर में मौजूद एसबीआई शाखाओं के परिवर्तित शाखाओं की जानकारी के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर क्लिक करें।