Mon. Jan 20th, 2025
    Ranbir-Alia Wedding: एक्ट्रेस सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल पोस्टFile: Pinkvilla

    अभिनेत्री आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान ने अपनी बेटी आलिया की शादी से एक और प्यारी तस्वीर अपने फोल्लोवेर्स  के साथ साझा की है। 

    तस्वीर में आलिया के साथ पति रणबीर कपूर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं । तस्वीर में सोनी राजदान कुछ भावुक नजर आ रही हैं। उसने पोस्ट को कैप्शन देते हुए कहा : “मेरे दिल की धड़कन …” उसको बाद उन्होंने तीन दिलों की इमोजी डाली। 

    सोनी राजदान और आलिया भट्ट ने 2018 की मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित फिल्म राज़ी के साथ काम किया था, जिसमें उन्होंने आलिया की माँ का किरदार अदा किया था। 

    आलिया भट्ट ने गुरुवार को रणबीर कपूर से उनके मुंबई स्थित आवास वास्तु में अपने प्रियजनों की उपस्थिति में शादी की । शादी में  कुछ करीबी  दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे।

    यहां देखें सोनी राजदान की पोस्ट:

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)

    कुछ दिनों पहले राजदान ने इंस्टाग्राम पर अमूल ब्रांड का डूडल शेयर किया था, जिसमें उन्होंने नए जोड़े आलिया और रणबीर को बधाई दी थी।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *