Thu. Sep 18th, 2025

आज दोपहर इसरो (ISRO) ने पीएसएलवी सी-50 (PSLV-C50) मिसाइल को लॉन्च कर अंतरिक्ष में भारत के लिए एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मिसाइल को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया। पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने के चलते यह परीक्षण लगाता रोका जा रहा था लेकिन आज आखिरकार इसके  लांच का दिन आ ही गया। 

इस मिसाइल को ‘एक्सटेंडेड सी बैंड’ में सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसके दायरे में भारत और कुछ द्वीप  होंगे। यह साल का आखिरी लांच है जिसके इंतजार में पिछले कई दिनों से इसरो था। इसके अलावा कुछ और सेटेलाइट हैं लेकिन वो अगले साल लांच की  जाएंगी। इस मिसाइल के लॉन्च के बाद अंडमान निकोबार में नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

इसके अलावा देश के ग्रामीण इलाकों को भी इससे फायदा मिलने वाला है। पीएसएलवी सी50 के जरिये, सीएमएस 01 को अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला है। सीएमएस 01 सात साल तक अंतरिक्ष में रहेगा। जुलाई 2011 में Gsat-12 उपग्रह का प्रतिस्थापन सीएमएस 01 करने वाला है। ये देश का 42वां संचार उपग्रह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *