Mon. Dec 23rd, 2024
    शहजार रिजवी भारत

    दक्षिण कोरिया में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में शहजार रिजवी ने रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला। शहजार रिजवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता।

    मार्च में मैक्सिको में हुए आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले रिजवी इसबार स्वर्ण जीतने से चूक गए। उन्होंने कड़े मुकाबले में 239.8 अंक के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

    शहजार रिजवी और स्वर्ण पदक के बीच सिर्फ 0.2 अंक का फैसला रह गया। रूस के आर्तेम चेर्नोसोव ने 240 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।

    कांस्य पदक जीतने वाले बुल्गारिया के समुइल दोनकोव ने 217.1 अंक हासिल किए। इसके पहले दो दिनों तक भारतीय निशानेबाज़ पदक दिलाने में असफल रहे थे जिसके बाद आज हिस्सा ले रहे रिजवी, जीतू राय और ओम प्रकाश मिथारवल पर देश की उम्मीदें टिकी थी।

    रिजवी ने क्वालीफाइंग में 582 अंक के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, जीतू और मिथारवल को हालांकि निराशा हाथ लगी और दोनों ही फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

    मिथारवल 581 अंक के साथ 11वें जबकि जीतू 575 अंक के साथ 38वें स्थान पर रहे। उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले शहजर रिजवी पिछले साल इरान में एशिया शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं।

    वहीं पिछले दो साल से लगातार नेशनल मेडलिस्ट हैं। नवंबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुई कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप में 581 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता था।

    इसी साल मार्च में मैक्सिको के ग्वादलहारा में चल रहे शूटिंग वर्ल्डकप में पहली बार हिस्सा ले रहे शहजार रिजवी ने अपना पहले वर्ल्डकप का पहला स्वर्ण जीता था।

    तब शहजर ने 10 मीटर एयर पिस्टल की स्पर्धा में जीत हासिल कर अपने पहले ही वर्ल्डकप में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि अपने नाम कर ली थी।

    भारत ने इस शूटिंग वर्ल्ड कप के पहले दिन तीन पदक जीते जिसमें एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक शामिल थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *