Mon. Dec 23rd, 2024
    आईसीआईसीआई बैंक

    आईसीआईसीआई बैंक जल्द ही एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिसका नाम ‘PayLater’ रखा जाएगा। इसके जरिये आप बैंक से बिना कोई ब्याज पैसा ले सकते हैं और 30 दिनों के भीतर चुका सकते हैं।

    बैंक का यह ‘PayLater’ विकल्प बैंक के अन्य विकल्पों जैसे ‘लेजीपे’ से अलग है और बैंक नें इसके लिए कुछ निर्देश जारी किये हैं।

    आईसीआईसीआई बैंक के निर्देश

    बैंक नें ‘PayLater’ के लिए निम्न निर्देश जारी किये हैं :

    ‘ePayLater’ कैसे कार्य करता है?

    • ‘ePayLater’ एक क्रेडिट कार्ड की तरह कार्य करता है, जिसमें आपको हर महीने 10,000 रूपए की लिमिट मिलती है।
    • इसके जरिये आपको 30 दिन के लिए बिना ब्याज के क्रेडिट यानी पैसा मिलता है।
    • आप पैसा इस्तेमाल करने के 30 दिन के भीतर बैंक को पैसे वापस दे सकते हैं।

    ‘ePayLater’ सुविधा कैसे पाएं?

    • जब आप ट्रेन टिकेट आदि बुक कर रहे हैं, तो भुगतान के समय ‘Pay On Delivery/Paylater’ विकल्प चुनें।
    • इसके बाद अपने आईसीआईसीआई बैंक की जानकारी भरें और कन्फर्म करें।
    • इसके बाद भुगतान पूरा करें।

    किन्हें मिलेगी ‘PayLater’ की सुविधा?

    आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारीयों के मुताबिक बैंक यह सुविधा देने से पहले ग्राहक की जांच करेगा। इसमें बैंक ऐसी चीजें देखेगा, जैसे कि ग्राहक ऑनलाइन शौपिंग कितनी बार करता है? ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट करता है या फिर कैश ओन डिलीवरी चुनता है।

    इसके अलावा ग्राहक का बैंक के साथ रिकॉर्ड कैसा है। इन सबको मिलाकर बैंक कुल 50 चीजों की जांच करेगा और उसके बाद ही लोन को निश्चित करेगा।

    बैंक यह ऑफर क्यों निकाल रहा है?

    जाहिर है वर्तमान में त्योहारों का सीजन चल रहा है और सभी ई-कॉमर्स कंपनियां ऑनलाइन ढेरों ऑफर निकाल रही हैं। ऐसे में रोजाना करोड़ों लोग ऑनलाइन शौपिंग कर रहे हैं।

    इसी बात का फायदा उठाते हुए सभी बैंक और ऑनलाइन पेमेंट सेवाएं जैसे पेटीएम आदि भुगतान के लिए भी ढेरों विकल्प निकाल रहे हैं। इनमें कैशबैक आदि शामिल हैं।

    हाल ही में एसबीआई बैंक नें भी अपने ग्राहकों के लिए कई ऑनलाइन भुगतान विकल्प निकाले हैं।

    इन्हीं सब कारणों से आईसीआईसीआई बैंक नें इस विकल्प के बारे में सोचा है।

    बैंक का मानना है कि इससे ग्राहकों को शौपिंग करने में आसानी होगी और बैंक में भी पैसे का लेन-देन बढेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *