Thu. Dec 19th, 2024
    भारत न्यूज़ीलैण्ड

    सीरीज के अंतिम मैच में विजय प्राप्त कर भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में खेल रही विराट सेना ने इतिहास में पहली दफा न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला को अपने नाम किया। विराट सेना ने इस तरह एकदिवसीय श्रृंखला के बाद टी-20 श्रृंखला में भी कीवियों को शिकस्त देकर मेहमान टीम के दौरे को समाप्त किया।

    दरअसल, 1-1 से बराबर चल रही टी-20 श्रृंखला का अंतिम और फाइनल मैच मंगलवार शाम तिरुवनंतपुरम क्रिकेट मैदान में खेला गया। मैच के शुरू होने से पहले यहां बारिश होने की सम्भावनाएं जताई जा रही थी और कुछ वैसा ही हुआ ख़राब मौसम के चलते मैच को 8 ओवर का कर दिया गया। आपको बता दें इस मैदान में करीब 29 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला गया है इससे पहले 1988 में विवियन रिचर्ड्स के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने यहां यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भारत के खिलाफ मैच खेला था।

    कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का करने का निमंत्रण दिया जिसके जवाब में भारतीय सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। भारत ने 8 ओवर में कुल 67 रन बनाए 6 विकेट के नुक्सान पर जिसमें से सर्वाधिक मनीष पांडेय ने 17 रन की पारी खेली। भारत का जवाब देने उतरी मेहमान टीम 61 रन ही बना सकी और उसे भारत के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। न्यूज़ीलैण्ड के ओर से कोलिन.डी. ग्रन्धोंमें ने सर्वाधिक 17 रन बनाए।

    भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 विकेट झटके, उनको इस शानदार प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से भी नवाजा गया और उनको पूरी श्रृंखला में बेहतरीन खेल दिखाने के लिए मेन ऑफ़ दी सीरीज का सम्मान भी दिया गया। इसके अलावा भारत की ओर से भुनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने भी 1-1 विकेट लिए। आपको बता दें इस सीरीज के बाद अब दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना होगी।