Thu. Dec 19th, 2024
    सोनिया गाँधी

    लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। सोनिया गांधी एकबार फिर बीजेपी पर हमलावर हुई और मोदी सरकार पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री को ‘ब्लफमास्टर’ तक कह दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को ठगना व झांसा देना ही मोदी सरकार की विचारधारा है और इस विचारधारा के विरोध में उनकी पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी।

    कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करने के दौरान सोनिया ने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पार्टी में नई उर्जा आई है। राहुल पार्टी में अनुभव के साथ-साथ युवा जोश भी लेकर आए हैं।

    उन्होंने कहा कि ‘आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे उत्साह व आत्मविश्वास के साथ लडे़गी। बीते चुनावों में मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान में हुई जीत ने एक नई उम्मीद मिली है।’ कार्यक्रम में अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा के कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे व राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद समेत अन्य मौजूद थे।

    सोनिया ने कहा कि विपक्ष को लगा था कि कांग्रेस कमजोर हो गई है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने हमारे लाखों कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा, उन्हें प्रोत्साहित किया है इसलिए वे सब अब राहुल गांधी के साथ विपक्ष से लड़ने को तैयार हैं।

    मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए सोनिया ने कहा कि “मोदी सरकार संविधान के मूल्यों, सिद्धांतों और प्रावधानों पर हमले कर रही है। उन्होंने तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है। मोदी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रहे हैं, और उनसे असहमत लोगों को दबा रहे हैं।”

    उनके अनुसार मोदी सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने का प्रयास कर रही हैं जिससे पूरे देश में भय और संघर्ष का माहौल है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *