केंद्र में आसीन मोदी सरकार को पद से हटाने व लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संसद में बनी महात्मा गांधी की मूर्ति के आगे हाथ जोड़कर प्रार्थना की।
16वीं लोकसभा के आखिरी दिन तृणमूल कांग्रेस की मुख्य ममता बनर्जी ने कहा कि ‘हर पार्टी की अपनी विचारधारा है और वे देशभक्ति में विश्वास रखती हैं। देश की एकता को बचाए रखने और बीजेपी को हटाने के लिए उन्होंने बापू से प्रार्थना की है।’
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी केंद्र के खिलाफ हमलावर दिखी। आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू व अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के नेता एक साथ मिलकर 2019 लोकसभा चुमाव में मोदी को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे।
कुछ दिनों पहले ही शारदा चिटफंड मामले में सीबीआई द्वारा बंगाल पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार करने जाने पर केंद्र बनाम ममता सरकार की लड़ाई देखने को मिली थी। जिसमें सीबीआई अधिकारियों को कमिश्नर के घर में घुसने से रोक दिया गया था।
बाद में ममता केंद्र की तरफ तन गई और मोदी सरकार को तानाशाह बताते हुए 3 फरवरी की रात से अनशन पर बैठ गई थी। 5 फरवरी को उन्होंने अपना धरना खत्म किया था।