मंगलवार को पद्म श्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में हॉकी सीरीज में फ्रांस-ए और भारत-ए की महिला हॉकी टीम के बीच तीसरा मैच खेला गया था। सीरीज में अपना तीसरा मैच खेल रही भारत की टीम ने इस मैच में फ्रांस को 2-0 से करारी शिकस्त दी।
मेजबान टीम की तरफ से मुमताज खान ने 42वें मिनट और शर्मीला देवी ने 60वें मिनट में टीम के लिए गोल लगाकर 4 मैचो की सीरीज में अपनी टीम को एक और जीत दर्ज करवायी।
मैच के शुरूआती मिनट में मेहमान टीम मेजबान टीम पर हावी नजर आ रही थी, लेकिन भारत के डिफेंस ने भी यह सुनिश्चित कर दिया था की विपक्षी टीम को मैच में पहला गोल नही मारने देंगे। दो गोल के बाद कम क्वार्टर पास होने लगे, वह भारत की टीम थी जिन्होने 42वें मिनट में पहला गोल मारा था। लखनऊ की युवा स्थानिय लड़की मुमताज खान ने स्कोरशीट में पहला गोल अपने नाम किया और टीम को 1-0 से मैच में बढ़त दिलवाई।
फ्रांस की टीम के पास मैच में गोल करने के कई मौके आए लेकिन वह भारत की गोलकीपर बीचू देवी खरीबम से गेंद पार नही कर सके। मैच में गोलकीपर बीचू ने कुछ बहुत अच्छे बचाव किये और टीम को मैच में जीत दर्ज करवाने में एक अहम भूमिका निभाई। खेल के आखिरी क्वार्टर में दोनो टीमें गोल मारने की नजर बनाए थी लेकिन यह पर भी भारत की टीम को ही सफलता मिली और खेल के आखिरी क्वार्टर के आखिरी 60वें मिनट में एक और गोल दाग दिया। यह गोल शर्मीला देवी द्वारा लगाया गया था।
भारत की महिला हॉकी टीम फ्रांस के खिलाफ सीरीज का आखिर मैच बुधवार 13 फरवरी को पद्म श्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में ही खेलेगी।