Thu. Dec 19th, 2024
    बोनी कपूर बनाएंगे मिस्र की हिट फिल्म "हेप्टा: द लास्ट लेक्चर" का रीमेक

    निर्माता बोनी कपूर ने मिस्र की हिट फिल्म “हेप्टा: द लास्ट लेक्चर” को हिंदी और अन्य भाषाओं में रीमेक करने के अधिकार खरीद लिए हैं। फिल्म को कपूर के ‘बेव्यू प्रोजेक्ट्स’ और ‘फ्रेश लाइम फिल्म्स’ द्वारा निर्मित किया जाएगा।

    मोहम्मद सादेक की बेस्ट सेलर-‘हेप्टा’ पर आधारित, हादी एल बगौरी द्वारा निर्देशित फिल्म प्यार के सात चरण के इर्द-गिर्द घूमती है और मिस्र सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली रोमांटिक फिल्मों में से है।

    कपूर ने कहा-“भारत और मिस्र प्राचीन काल से एक-दूसरे की संस्कृति, कला और वास्तुकला को दृढ़ता से प्रभावित करते रहे हैं। मिस्र के सिनेमा में सहयोग करना खुशी की बात है।”

    उन्होंने आगे कहा-“मैं शिद्दत से मानता हूँ कि ये केवल एक शुरुआत है और हम बहुत जल्द मिस्र और भारत से उनकी भाषाओँ में फिल्में देखने लगेंगे।”

    बोनी कपूर इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘पिंक’ का भी तमिल में रीमेक बना रहे हैं जिसका शीर्षक है-‘AK 59’ जिसकी शूटिंग फ़िलहाल चल रही है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में साउथ इंडियन सुपरस्टार अजित दिखाई देंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *