Thu. Dec 19th, 2024
    वोडाफोन

    रिलायंस जिओ के टेलिकॉम बाज़ार में प्रवेश करने और सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराने के कारण टेलिकॉम बाज़ार मेमिन प्रतिस्पर्ध बहुत बढ़ गयी है जिससे ग्राहकों को मिलने वाले विकल्प की संख्या भी बहुत अधिक हो गयी है।

    बाज़ार में सभी कंपनियां अब सस्ते और आकर्षक ऑफर ला रही हैं और इसके अतिरिक्त अपने पुराने प्लानों में संशोधन करके उन्हें भी बेहतर बना रही है। इसी के चलते हाल ही में वोडाफोन ने वार्षिक प्लान लांच किया है जिसका इसने मूल्य 1999 रूपए रखा है। बतादें की कुछ समय पहले वोडाफोन ने एक और वार्षिक प्लान लांच किया था लेकिन उसमे ग्राहकों को केवल 1 GB डाटा रोज मिल रहा था। इस नए प्लान में नियमित मिलने वाला डाटा बढ़ दिया गया है।

    वोडाफोन के 1999 रूपए के प्रीपेड प्लान की पूरी जानकारी :

    वोडाफोन द्वारा लांच किया गया यह वार्षिक प्लान 1 साल की वैद्यता अवधि के साथ आता है। इस पूरी अवधि में उपभोक्ताओं को रोज़ 1.5 GB 2G/3G/4G डाटा प्रदान किया जाता है। इसके साथ साथ ग्राहकों को पूरी अवधि के लिए असीमित लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल और नियमित 100 मुफ्त एसएमएस करने की सुविधा मिलती है।

    यदि हम कुल डाटा गिने तो 365 का मिलाकर ग्राहकों को कुल 547 GB डाटा पूरी अवधि में प्रयोग करने को मिलता है। यह वाला प्लान वोडाफोन द्वारा मुख्यतः ज्यादा इन्टरनेट की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए लांच किया गया है।

    वोडाफोन का 1699 रूपए का प्रीपेड प्लान :

    यह प्लान पिछले ₹1499 के वार्षिक प्लान की जगह पर लांच किया गया है। रु1,499 रिचार्ज विकल्प की तरह ही रु1,699 वोडाफोन रिचार्ज भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ प्रतिदिन 1GB 4G/3G डेटा जैसे कि 365 दिनों के लिए लाभ मिलता है। ₹1699 रिचार्ज में जियो टीवी, फिल्में और अन्य ऑनलाइन सामग्री देखने के लिए वोडाफोन प्ले ऐप का उपयोग भी किया जा सकता है।

    वोडाफोन वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार हाल ही में जारी किये गए ₹1699 के प्रीपेड वार्षिक प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ साथ 365 दिन की वैद्यता के लिए रोज़ 1 GB इन्टरनेट डाटा भी मिलेगा।  प्रीपेड वोडाफोन ग्राहकों के लिए नए रिचार्ज विकल्प में प्रति दिन 100 एसएमएस संदेश और साथ ही वोडाफोन प्ले ऐप का उपयोग शामिल है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *