पश्चिम बंगाल में मचे राजनीतिक घमासान के बीच आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘इस फैसले से ‘दीदी’ की अराजकता पर रोक लगेगी।’
सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई कार्यवाही मामले में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सारधा चिटफंड मामले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को सीबीआई की कार्यवाही में सहयोग करने का निर्देश दिया है।
एससी ने यह स्पष्ट करते हुए कहा है कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को शिलॉन्ग में सीबीआई के सामने प्रस्तुत होकर जाँच में सहयोग करना होगा। इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस जाँच के दौरान सीबीआई राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं करेगी।
कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जताते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि इस फैसले के बाद मामले की जाँच अब निष्पक्ष रूप से आगे बढ़ सकेगी।
ईरानी ने कोर्ट के इस फैसले के बाद ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा है कि इसके बाद राज्य में फैली ‘दीदी’ की अराजकता पर रोक लगेगी।
ईरानी ने और भी तंज़ कसते हुए कहा है कि इसके बाद ममता बनर्जी को आत्म निरीक्षण करने के साथ ही चिंतित भी होना चाहिए।
https://www.youtube.com/watch?v=0Z7d9MpYTCc