पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने स्वीकार किया है कि जब उन्होंने कुछ साल पहले बाबर आजम की विराट कोहली के स्तर तक पहुंचने की भविष्यवाणी की थी, तब उन्होंने जल्दबाजी कर दी थी, लेकिन 24 वर्षीय बल्लेबाज को “बहुत जल्द” सभी प्रारूपों में शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल होने की उम्मीद थी।
मिकी आर्थर ने बताया कि बाबर फिट होते जा रहे और जैसे-जैसे दिन गुजर रहे है उनके खेल में सुधार होता जा रहा है। पाकिस्तान के कोच ने बावर आजम पर तब टिप्पणी की जब वह हाल में चल रही दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे थे।
पाकिस्तान को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में जीत बहुत जरूरी थी लेकिन टीम हासिल करने में असफल रही, लेकिन बावर ने इस मैच में शानदार 90 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दर्ज नही करवा सके। तीन मैचो की टी-20 सीरीज में अब मेजबान टीम 2-0 से अजय बढ़त बनाए हुए है।
बाबर पिछले कुछ सालो से एकदिवसीय प्रारूप में पाकिस्तान की टीम की रीढ़ की हड्डी बने हुए है। उनकी टी-20 और एकदिवसीय मैचो में दोनो में ही 50 की औसत से ऊपर बनी हुई है।
आर्थर ने एकस्प्रेस ट्रिबयुन से बात करते हुए कहा, ” मुझे लगता है वह खेल के तीनो प्रारूपो में जल्द ही टॉप-5 बल्लेबाज में आ जाएंगे। मुझे लगता है दो साल पहले मैंने जल्द बाजी कर दी थी कि वह विराट कोहली की तरह बेहतर बल्लेबाज है लेकिन अब उन्होने अपनी पूरी क्लास दिखाई है।”
आगे उन्होने कहा, “लेकिन अगर आपने उन्हें कुछ साल पहले नेट्स में देखा था, तो वह एक युवा लड़का था जो एक युवा व्यक्ति के रूप में विकसित हुआ है, वह मजबूत और फिटर हो गया है और उसका खेल हर समय बेहतर और बेहतर होता जाता है।”