पाकिस्तान की 11 सीधी टी- 20 सीरीज जीत का विश्व रिकॉर्ड रविवार, 3 फरवरी को समाप्त हो गया, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने वांडरर्स में दूसरा टी 20 सात रन से जीत लिया है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण-अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट के नुकसान में 188 रन बनाए थे। जबकि पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 7 विकेट के नुकसान में केवल 181 रन ही बना पायी।
दूसरा मैच जीतकर तीन मैचो की टी-20 सीरीज में अफ्रीकी टीम ने 2-0 से अजयी बढ़त बना ली है। जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम तीन साल में अपनी पहली टी-20 द्विपक्षीय सीरीज हारी है।
क्रिस मोरिस और एंडिले फेहलुकवायो ने मैच में आखिरी के तीन ओवर करवाए और जिसमें क्रिस मोरिस और एंडिले ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
पाकिस्तान की टीम इस मैच में सबसे अधिक स्कोर बावर आजम ने बनाया, उन्होने 58 गेंदो में विस्फोटक 90 रनो की पारी खेली। लेकिन 17वें ओवर के स्टार्ट में वह बेयूरन हेंड्रिक्स की गेंद में जुनियर डाला को कैच थमा बैठे। जहां से मैच में एक नया मोड़ सामने आया।
स्टैंड-इन के कप्तान डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई, जबकि फाफ डु प्लेसिस को आराम दिया गया और उन्होंने 29 गेंदों में 65 रन बनाकर पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से अपनी टीम को शीर्ष स्कोर तक पहुंचाया।
मिलर ने उस्मान शिनवारी की गेंद में दक्षिण-अफ्रीका की पारी के आखिरी ओवर में 29 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और 2 चौके शामिल थे, जिससे दक्षिण-अफ्रीकी टीम एक प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ी करने में सफल रही।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शिनवारी ने इस मैच में अपने 4 ओवर में 63 रन दिए और वह अबतक के सबसे महेंगे टी-20 गेंदबाज बन गए। उन्होने 15.75 रन प्रति ओवर दिए। यही नही हसन अली ने भी अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 48 रन खाए।
मिलर ने कलासेन के साथ 24 गेंदो में नाबाद 62 रन की साझेदारी की थी, जिसमें कालसेन ने केवल 5 रन का योगदान दिया था।
बावर ने मैच में बेहतरीन पारी खेली- जिसमें उन्होने अपनी पारी में ज्यादतर चौके लगाए- लेकिन अपने अर्धशतक से सिर्फ 10 रन से चूंक गए। अगर वह ऐसा कर लेते तो पाकिस्तान के दूसरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते। उन्होने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया।
https://www.youtube.com/watch?v=9z8ihL7xneM