Sat. Nov 23rd, 2024
    हिमा दास

    भारत की मशहूर धावक हिमा दास, क्रिकेटर स्मृति मंधाना और वोक एक्सप्रेस के आयुष अग्रवाल उन 30 हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने भारत की फोर्ब्स 30 अंडर 30 की छःठीं वार्षिक सूचि में अपनी जगह बनाई है।

    ये लोग भी हैं सूचि में शामिल:

    हिमा दास एवं स्मृति मंधाना के अलावा इस सूचि में यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी शामिल हैं जोकि विडियो बनाती हैं। इनके अतिरिक्त इस सूचि में इस सूचि में अमित त्रिवेदी के सीक्रेट सुपरस्टार एल्बम में फीचर करने वाली गायिका मेघना मिश्र भी शामिल हैं।

    इस तरह होता है सूचि में चयन :

    फोर्ब्स ने 16 श्रेणियों में चार व्यापक मानदंडों के आधार पर इन उपलब्धि हासिल करने वालों का चयन किया है। ये मापदंड निम्न हैं : उनकी उपलब्धियों का प्रभाव, उनके द्वारा संचालित पर्यावरण को बाधित करने की क्षमता, व्यवसाय या काम की रेखा की स्थिरता, और दीर्घकालिक रहने की उनकी क्षमता। इन ही मानकों को देखकर उनका चयन किया जाता है। 

    इस सूचि में एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी और हॉस्पिटैलिटी में श्रेष्ठ काम करने वाले लोगों को चुना गया है।

    फोर्ब्स के एडिटर का बयान :

    इस सूचि के बारे में फोर्ब्स के एडिटर का कहना है की यह बिलकुल भी मायने नहीं रखता है की आपकी उम्र क्या है। चाहे आप 25 साल के हो या 50 साल के यदि आपमें जूनून है तो आप ज़रूर सफलता हासिल करते हो। हमने यह सूचि ऐसे ही लोगों के लिए बनाई है।

    इस सूचि के महत्त्व पर उन्होंने बोला की इस सूचि का मुख्या ध्येय उन लोगों का उत्साहवर्धन करना है जो मेहनत से सर्वश्रेष्ठ बने हैं और ऊँचे मुकाम पर पहुंचे हैं। इस सूचि के द्वारा दुनिया को उनके बारे में पता चलता है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *