कल रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुए हाई प्रोफ़ाइल ड्रामे के बाद अब बात और बिगड़ती हुई नज़र आ रही है। मालूम हो कि कल सीबीआई के कुछ अधिकारी एक चिटफंड मामले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास पर छापेमारी करने गए थे।
छापेमारी से पहले ही इसकी खबर राज्य पुलिस को लग गयी थी, जिसके बाद सीबीआई के छापे से पहले ही कमिश्नर के घर को राज्य पुलिस द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
ऐसे में जब सीबीआई के अधिकारी छापेमारी करने राजीव कुमार के घर पहुँचे तो पुलिस ने उन अधिकारियों को ही अपनी गिरफ्त में ले लिया था।
इस घटनाक्रम के तुरंत बाद ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए इसे बड़े की राजनीति का नाम दे दिया है।
ममता बनर्जी ने ये ऐलान किया है कि इस घटनाक्रम के बाद अब वो चुप नहीं बैठेंगी और रविवार शाम से ही केंद्र सरकार के इस रवैये के विरोध में धरना देंगी.
घटनाक्रम के बाद ममता बनर्जी की पार्टी की तरफ से जारी किया गया ट्वीट-
Organise rallies tomorrow between 2-4 PM in every block of the State. Wear black badges and carry black flags to register your protest
We are not afraid. If he wants to impose President’s Rule, we will see. We have to ensure Modi is ousted from power in 2019: @MamataOfficial— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February 3, 2019
वहीं राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा है कि विपक्ष एकजुट होकर उनके साथ खड़ा है-
I spoke with Mamata Di tonight and told her we stand shoulder to shoulder with her.
The happenings in Bengal are a part of the unrelenting attack on India’s institutions by Mr Modi & the BJP.
The entire opposition will stand together & defeat these fascist forces.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2019
आपको बताते चलें कि ममता बनर्जी ने फौरन ही कमिश्नर के घर पर ही एक उच्च स्तरीय बैठक भी की है, जिसमें राज्य पुलिस के लिए भी ममता बनर्जी ने निर्देश जारी कर दिये हैं। ऐसे में अब कोलकाता छावनी जैसा ही नज़र आने लगा है।
इस बैठक में जिलों के कमिश्नर, एडीजी कानून व्यवस्था अनुज शर्मा व डीजीपी वीरेंद्र के साथ ही कई उच्चस्तरीय अधिकारी शामिल हुए हैं।
एक ओर ममता ने जहां इस घटना को आपातकाल से भी बदतर बताया है, वहीं दूसरी ओर भाजपा की केंद्र सरकार भी इस मामले पर अपने कदम पीछे खींचते हुए नहीं दिख रही है।
मालूम हो कि सीबीआई ने कुमार पर सारधा और रोज़ वैली पोंजी स्कीम घोटालों में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।