Sun. Dec 22nd, 2024
    एस.बी.आई.

    देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने आज अपने ऑनलाइन लेन-देन पर लगने वाले चार्जेज में 75 फीसदी तक कटौती कर दी है। ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना अब पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। यह नियम 15 जुलाई से लागू किया जाएगा।

    इससे पहले बैंक ने आज 1000 रूपए तक के भुगतान पर से पूरी तरह चार्जेज हटा दिए थे। इसके बाद 10000 रूपए तक के भुगतान पर जहाँ पहले दो रूपए लगते थे, उसपर अब सिर्फ एक रूपए लगेगा। 10000 से एक लाख तक के भुगतान पर 4 रूपए की जगह अब सिर्फ 2 रूपए लगेंगे। इसी के साथ 2 से 5 लाख रूपए तक के भुगतान पर जहाँ पहले 20 रूपए लगते थे, अब सिर्फ 5 रूपए ही लगेंगे।

    भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश कुमार ने कहा, ‘डिजिटाइजेशन और ऑपरेशन्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी योजना है। हमारी योजना के साथ भारत सरकार के देश को डिजिटल इकॉनमी बनाने के प्रयास की ओर हमने RTGS और NEFT के चार्ज कम करके एक और कदम बढ़ा लिया है।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।