Thu. Dec 19th, 2024
    रायबरेली राहुल गाँधी

    1 नवंबर को उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले में शाम को एक बहुत बड़ी घटना घटी। रायबरेली में स्थित राष्‍ट्रीय ताप विद्युत् निगम लिमिटेड प्लांट में विध्वंसकारी विष्फोट हुआ। जहां पर लोगों की भारी तादाद में मरने व घायल होने की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि वहां मरने वालों कि संख्या बढ़कर 26 हो गयी है,और 90-100 लोग घायल हुए हैं जिनमे से अब भी काफी की हालत गंभीर बनी हुई है, यह जानकारी प्रमुख गृहसचिव अरविंद कुमार ने दी ।

    बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक्त प्लांट में करीब 150 मजदूर काम कर रहे थे । वजह बताई जा रही है कि प्लांट में बॉयलर का पाइप फटने से दुर्घटना घटी है। सरकार ने सभी घायलों को ईलाज के लिए दिल्ली रेफर करने के आदेश दिए है ।

    जैसे ही इस त्रासदी के बारे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को पता चला उन्होंने ट्विटर पर लिखा “रायबरेली एनटीपीसी प्लांट की घटना से मन विचलित है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं। प्रशासन से आग्रह है घायलों को तत्काल मदद दी जाए।”

    इसके तुरंत बाद राहुल ने एक और ट्वीट किया “एनटीपीसी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण, मैं कल सुबह रायबरेली जाऊंगा। दोपहर में आकर गुजरात नवसर्जन यात्रा में शामिल होऊंगा”।

    आपको बता दे राहुल गाँधी फिलहाल गुजरात में विधानसभा चुनाव के चलते गुजरात नवसर्जन यात्रा में शामिल हैं। परन्तु जैसे ही उन्हें इस दुर्घटना के बारे में पता चला, वें तुरंत ही गुजरात दौरा रद्द कर मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे ।

    इस दुर्घटना के बाद राज्य सरकार ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है, वहीं केंद्र सरकार ने घायलों को 50 हज़ार और मृत लोगों के परिजनों 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया। सरकार के बाद एनटीपीसी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा कर दी है।