Fri. Aug 8th, 2025
एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को अंतिम और पांचवे वनडे मैच के लिए फिट घोषित किया गया है जो रविवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इस खबर की पृष्टि भारत के सहायक कोच संजय बांगर ने की है, जिन्होने कहा है कि धोनी फिट है और वह फाइनल वनडे मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण तीसरे और चौथे वनडे से बाहर रहना पड़ा था। उन्होने चौथे वनडे मैच में टीम के साथ अभ्यास किया था लेकिन टीम के साथ प्लेइंग-11 में नही थे।

उनकी अनउपस्थिति में, दिनेश कार्तिक को तीसरे और चौथे वनडे में टीम में जगह दी गई थी। जहां उन्होने तीसरे मैच में 38 रन की नाबाद मैच विजेता पारी खेली थी, उन्होने चौथे विकेट के लिए रायुडू के साथ मिलकर 77 रन की साझेदारी की थी औऱ टीम को जीत दर्ज करवायी थी लेकिन चौथे वनडे मैच में मिडल-ऑर्डर लड़खड़ाया हुआ नजर आय़ा, जहां कार्तिक, रायुडू और केदार जाधव ने 0, 0, 1 का स्कोर किया।

अब पांचवे वनडे मैच में यह देखना बाकि है की धोनी प्लेइंग-11 में किसके प्रतिस्थापन में आते है। धोनी को शुभमन गिल की जगह टीम में जगहा दी जा सकती है, जिसके बाद कार्तिक या रायुडू में से कोई नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकता है। कोहली की अनुउपस्थिति में गिल ने चौथे एकदिवसीय मैच से अपना पदार्पण किया था। कोहली को इस वक्त बीसीसीआई ने अंतिम दो वनडे और आगामी टी-20 सीरीज से आराम दे रखा है।

कार्तिक, रायुडू और जाधव आईसीसी विश्व कप के लिए भारत की योजनाओं का एक हिस्सा हैं, जबकि गिल टूर्नामेंट के लिए चीजों की योजना में नहीं हो सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में, टीम इंडिया मोहम्मद शमी को वापस ला सकती है, जिन्हें चौथे वनडे के लिए आराम दिया गया था, और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है, जिन्होंने अब तक सभी चार वनडे खेले हैं।

मैन इन ब्लू टीम इस वक्त पांच वनडे मैचो की सीरीज में 3-1 से बढ़त बनाई हुई है, लेकिन टीम अब आखिरी वनडे मैच को जीतना चाहेगी क्योंकि चौथे वनडे मैच में ट्रेंट बोल्ट और डी ग्रैंडहुम ने टीम ने मिलकर टीम के 8 विकेट चटकाए थे, जहां टीम केवल 92 रन ही बना पायी थी। 212 गेंद शेष रहते न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीता था।

By अंकुर पटवाल

अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *