पाकिस्तान और दक्षिण-अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचो की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को न्यूलेंड के केपटाउन में खेला गया। जहां अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को 6 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान में 192 रन बनाए।
टीम से हैंड्रिक्स और कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। डू प्लेसिस ने 45 गेंदो में 78 रन की पारी खेली तो वही हैंड्रिक्स ने 74 रन पारी खेलते हुए टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान की टीम से इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज उस्मान शेनवारी रहे, उन्होने अपने चार ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
193 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला इटका पहले ओवर की तीसरी गेंद पर फखर जमान के रूप में लगा। लेकिन उसके बाद पाकिस्तान की टीम ने मैच में शानदार वापसी की और 10 ओवर तक टीम ने 2 विकेट के नुकसान में 85 रन बना लिये थे। लेकिन 11 ओवर में पाकिस्तान की टीम को बाबर आजम के रूप में बड़ा झटका लगा और टीम का स्कोर उस वक्त 93 रन था। कप्तान शोएब मलिक ने उसके बाद पारी को संभाला और टीम के लिए 31 गेंदो में शानदार 49 रन की पारी खेली, लेकिन मैच के आखिरी में 3 गेंद शेष रहते उन्हे अपना विकेट गंवाना पड़ा और टीम के पास उसके बाद कोई ऐसा बल्लेबाज नही था कि वह मैच को जीतवा सके। मैच बहुत करीब आ गया था लेकिन टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी।
दक्षिण-अफ्रीका की टीम से हैंड्रिक्स, क्रिस मोरिस, और शम्सी को 2-2 विकेट मिले। जबकि एंडेल फहेलुकावायो ने टीम के लिए एक विकेट चटकाया। उन्होने अपने चार ओवर में केवल 6.8 ओवर प्रति ओवर रन के साथ 27 रन दिए।
पाकिस्तान और दक्षिण-अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार 3 फरवरी को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=FqAW2uT1wls