अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के मध्य दूसरी मुलाकात के लिए तारीख और स्थान का ऐलान आगामी हफ्ते कर दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अगले हफ्ते स्थान और तारीख का ऐलान कर दिया जायेगा।
आगामी हफ्ते तारीख का ऐलान
चैनल न्यूज़ एशिया के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि “हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे, इसे अगले हफ्ते को शुरुआत में ही जारी करेंगे और वे इस मुलाकात को चाहते हैं। मुझे लगता है कि आपमें से अधिकतर मुलाकात के स्थान का नाम जानते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह एक गहरा राज़ है। वह उत्तर कोरिया के साथ बेहतर प्रगति चाहते हैं।”
डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के मध्य ऐतिहासिक मुलाकात बीते वर्ष जून में सिंगापुर में हुई थी, जहां उत्तर ककोरा के शासक ने परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्धता दिखाई थी। हाल ही में आलोचकों ने कहा कि किम जोंग उन परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं। कारणवश, डोनाल्ड ट्रम्प को दबाव में आकर दूसरे शिखर सम्मेलन के लिए राज़ी होना पड़ा था।
जानकारों की निगरानी में समझौता
उत्तर कोरिया में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टेफेन बिएगुन ने एक भाषण के दौरान कहा था कि अमेरिका की हमेशा नज़रे सपष्ट रही है और पियोंयांग के वेपन प्रोग्राम को इस समझौते भाग बताया था। “उन्होंने कहा कि निरस्त्रीकरण को अमलीजामा पहनाने से पूर्व हमें उत्तर कोरिया के डब्ल्यूएमडी और मिसाइल कार्यक्रम को व्यापक घोषणा के माध्यम से समझना होगा।”
उन्होंने कहा कि “हमें विशेषज्ञों की निगरानी में समझौते को करना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के तहत परमाणु साईट में निगरानी तंत्र स्थापित करना चाहिए।
अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग की रिपोर्ट
अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डान कोअट्स ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर कोरिया अपने पूर्ण परमाणु हथियारों को त्यागने की मंशा नन्हीं रखता है,जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बातचीत के बाद इस समझौते पर पंहुचे थे।
कांग्रेस में रिपोर्ट पेश करते हुए निदेशक ने कहा कि “उत्तर कोरिया अपने सभी परमाणु हथियार और उत्पादन क्षमताओं का त्याग करने के लिए सहज नहीं है, जबकि वह आंशिक परमाणु निरस्त्रीकरण के कदम उठाकर अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से रियायत चाहता है।