भारत में ई-कॉमर्स कंपनियों के नए नियम आज, 1 फरवरी से लागू हो गए हैं। इसका असर अमेज़न की भारतीय वेबसाइट पर दिखा रहा है जहां नियम लागू होते ही सैकड़ों उत्पाद हटा दिए गए हैं। इन उत्पादों में मुख्यतः अमेज़न के एको स्पीकर्स आदि शामिल है।
हटाये गए निम्न उत्पाद :
रायटर्स के मुताबिक नए नियमों के लागू होने का समय आते ही अमेज़न द्वारा अपनी भारतीय साईट से निम् उत्पाद हटा दिए गए हैं। हटाये उत्पादों में भारतीय डिपार्टमेंट स्टोर चैन शॉपर स्टॉप के विभिन्न उत्पाद हैं। ये इसलिए हटाए गए हैं क्योंकि इसमें अमेज़न की 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
इसके अलावा हटाये गए उत्पादों में अमेज़न के क्लाउडटेल के उत्पाद थे और इसके साथ इसके इको स्पीकर के उत्पादों को भी भारतीय साईट से हटा दिया गया है।
क्या हैं नए ई-कॉमर्स नियम :
ई-कॉमर्स के नए नियम गतवर्ष दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में बनाए गए थे। नए नियमों के अंतर्गत ये ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अब अपनी वेबसाइट पर भारी छूट देकर उत्पादों को नहीं बेच सकते हैं और ना ही एक्सक्लूसिव डील के तहत उत्पादों के तहत अपने उत्पादों क बेच सकते हैं।
इसके अलावा अब विदेशी ई-कॉमर्स विक्रेता ऐसी कंपनी के उत्पाद अपनी वेबसाइट पर नहीं बेच पायेंगे जिसमे इनकी 25 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। नए नियम बनाने इसलिए जरूरी हो गए क्योंकि बहुत समय से ऑफलाइन और छोटे खुदरा विक्रेताओं से शिकायतें मिल रही थी की ई-कॉमर्स वेबसाइट भारी छूट देकर सभी ग्राहकों को आकर्षित कर लेती हैं जिससे उनके व्यापार में भारी नुक्सान हो रहा है।
फ्लिप्कार्ट ने माँगा था अतिरिक्त समय :
नियमों के लागू करने की तारीख बहुत पास है लेकिन फ्लिप्कार्ट इन नियमों के हिसाब से खुद को अनुकूल नहीं बना पाई है जिसके चलते सीईओ कृष्णामूर्ति ने सरकार को पत्र लिखकर लागू करने की तिथि को बढाने की गुजारिस की है। उनके अनुसार इन नियमों के हिसाब से बने के लिए उन्हें कंपनी के हर एक पहलु को बदलना होगा। इसके लिए उन्हें कुछ अतिरिक्त समय की ज़रुरत है।
इससे कुछ दिन पहले ही फ्लिप्कार्ट ने अपने विक्रेताओं को इन नियमों से निश्चिंत रहने को कहा था।