Thu. Dec 19th, 2024
    सीताराम येचुरी

    कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के नेता सीताराम येचुरी ने भी हिमाचल प्रदेश के चुनावो को लेकर अपनी पार्टी की ओर से बिगुल फूंक दिया है। सीताराम येचुरी ने शिमला में एक जनसभा की जिसमे उन्होंने नोटबंदी को लेकर मौजूदा सरकार पर हमला बोला है। सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने शिमला में हुई जनसभा में कहा कि यह जीवन और रोजीरोटी के लिए एक अद्वितीय खतरा है, पुरे देश की 58 प्रतिशत संपत्ति केवल 1 प्रतिशत लोगो के पास है।

    कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी ने आगे कहा कि नोटबंदी ने लोगो की जिंदगी तबाह कर दी है। इस प्रक्रिया के दौरान या तो कालाधन सफेद हो गया है, या कही खो गया है। सीताराम येचुरी ने अपनी रैली की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। अपने ट्विटर पर उन्होंने बीजेपी की सरकार को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया है। सीताराम येचुरी ने नोटबंदी और गरीबी के मुद्दे पर बात की है।

    हिमाचल प्रदेश के चुनाव में सीताराम येचुरी ने अपने 14 प्रत्याशियों को मैदान में उतरा है। हालांकि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में 68 सीट है, परन्तु सीताराम येचुरी ने सीपीआई के केवल 14 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।